Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. IS के कब्जे वाले मोसुल शहर में पहली बार दाखिल हुए इराकी सैनिक

IS के कब्जे वाले मोसुल शहर में पहली बार दाखिल हुए इराकी सैनिक

बगदाद: इराक ने घोषणा की कि उसके सैनिकों ने दो वर्ष बाद आज पहली बार जिहादियों के कब्जे वाले मोसुल शहर में प्रवेश किया। सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के

India TV News Desk
Updated on: November 02, 2016 9:58 IST
iraqi troops entered the first jihadists held city of mosul- India TV Hindi
iraqi troops entered the first jihadists held city of mosul

बगदाद: इराक ने घोषणा की कि उसके सैनिकों ने दो वर्ष बाद आज पहली बार जिहादियों के कब्जे वाले मोसुल शहर में प्रवेश किया। सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के चंगुल से शहर की सच्ची मुक्ति शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि करीब दो वर्ष पहले इस्लामिक स्टेट समूह ने इस शहर पर कब्जा कर लिया था।

ज्वाइंट ऑपरेशन्स कमांड ने आज एक बयान में कहा कि इराकी सेना के जवानों ने अब मोसुल शहर के बायें किनारे पर स्थित जुदाइदात अल-मुफ्ती इलाके में प्रवेश कर लिया है। दजला नदी मोसुल शहर को मध्य से बांटती है। इराकी लोग शहर के पूर्वी हिस्से को बायां किनारा और पश्चिमी हिस्से को दायां किनारा कहते हैं। जुदाइदात अल-मुफ्ती शहर का दक्षिण पूर्वी हिस्सा है।

इराकी बलों ने मोसुल शहर पर फिर से कब्जा प्राप्त करने के लिए दो सप्ताह से भी अधिक समय पहले व्यापक अभियान की शुरआत की थी और वे शहर में विभिन्न मोर्चों से आगे बढ़ रहे हैं। यह शहर इराक में आईएस का अंतिम सबसे मजबूत गढ़ था। अमेरिका प्रशिक्षित आतंकवाद रोधी सेवा (CTS) के कमांडर स्टाफ जनरल तालिब शेगाती अल केनानी ने कहा, मोसुल शहर की अब सच्ची मुक्ति शुरू हो रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement