नसीरिया: इराक ने सोमवार को सुन्नी जिहादियों की ओर से 2014 में किए गए नरसंहार में दोषी ठहराए गए 36 लोगों को फांसी दे दी। उन्होंने स्पेईचर नरसंहार में शामिल होने का दोषी पाया गया था। इसका नाम तिकरित के नजदीक स्थित अड्डे के नाम पर रखा गया है। वहां 1700 रंगरूटों का नरसंहार किए जाने से पहले अपहरण कर लिया गया था। इस नरसंहार की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी।
ढिकार प्रांत में गवर्नर कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, स्पेईचर नरसंहार के लिए 36 दोषियों को फांसी आज सुबह नसीरिया कारागार में दी गई। नसीरिया ढिकार प्रांत की राजधानी है।
अब्दुलहसन दाउद ने कहा, ढिकार के गवर्नर याह्या अल-नासरी और न्याय मंत्री हैदर अल-जामिली फांसी के वक्त मौजूद थे। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति द्वारा फांसी को मंजूरी दिए जाने के बाद उन्हें पिछले सप्ताह नसीरिया में स्थानांतरित किया गया था।