बगदाद: इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को पूरी तरह से नेस्तानाबूद करने की घोषणा के बाद पहली बार संसदीय चुनाव के लिए बीते शनिवार को मतदान हुए। इराक में हुए इन चुनावों में एक उम्मीदवार काफी खास है। 7 हजार उन्नीदवारों में एक नाम मुंतजिर अल-जैदी का भी शामिल है। आपको बता दें कि मुंतजिर पहली बार साल 2008 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर जूता फेंकने के कारण सुर्खियों में आए थे। (ईरान परमाणु समझौते से अलग होने के बाद यूरोप के साथ मिलकर काम करना चाहता है अमेरिका )
साल 2008 में जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अमेरिकी हमले की सफलता बयां कर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे थे। उसी समय अपने देश की तबाही से नाराज पत्रकार ने नाराज होकर उनपर जूता फेंक दिया था। इस घटना के बाद मुंतजिर काफी चर्चा में आ गए थे। अब यह इराक में चुनाव में खड़े हुए हैं और जीतने के बाद भारत के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहते है। जैदी फायरब्रांड शिया क्लर्क मोकटाडा अल शद्र की पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं।
हिंसा प्रभावित इस देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केन्द्रों को खोला गया। यहां वैसे तो हिंसा की घटनाओं में गिरावट आई है लेकिन जिहादी अभी भी खुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। निवर्तमान प्रधानमंत्री हैदर अल अब्दी दोबारा सत्ता में आने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 में जब उन्होंने देश की बागडोर संभाली थी उस वक्त आईएस पूरी तरह देश में पैर पसार चुका था और इसे शिकस्त देने का लाभ वह इन चुनावों में लेना चाहते हैं। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नौ लाख पुलिसकर्मियों तथा सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया था।