तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शुक्रवार को कहा कि ईरान विश्वशक्तियों के पी5 प्लस1 समूह के साथ तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर प्रारूप समझौते के अनुसार अपने दायित्वों का पालन करेगा, और यह भी उम्मीद करेगा कि अन्य पक्ष भी अपने दायित्यों का पालन करें।
रूहानी ने ईरान की जनता को टेलीविजन पर संबोधित करते हुए कहा, "दुनिया को यह पता होना चाहिए कि हम धोखेबाज नहीं है और न झूठे हैं तथा हम जो भी वादा करेंगे वह हमारे राष्ट्रीय हितों के दायरे में होगा और हम अपने वादों को पूरा करेंगे, लेकिन दूसरा पक्ष भी अपने वादों को पूरा करे।"
उन्होंने कहा कि यदि किसी दिन उन्होंने किसी नए रास्ते को चुना, तो ईरान भी उसी के अनुरूप कोई निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा।
रूहानी ने कहा कि परमाणु समझौता दुनिया तथा उन सभी देशों के साथ बातचीत की दिशा में एक कदम भर है, जो ईरान का आदर करना चाहते हैं और ईरान की जनता के साथ आपसी हित के प्रारूप समझौते के दायरे में काम करना चाहते हैं।
रूहानी ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं कि सहयोग और बातचीत से सभी को लाभ होगा।"