वियना: अमेरिका अगर भविष्य में परमाणु करार का पालन नहीं करता, तो ईरान प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई करेगा, जो इसका अधिकार है। ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने वियना में विश्व के प्रमुख देशों के नेताओं से हुई मुलाकात के बाद शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि 2015 के ईरान परमाणु समझौते का हर दृष्टिकोण से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान देश के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर उस पर मंगलवार को अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से पूरी तरह असहमत है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अब्बास ने जोर देकर कहा कि अगर अमेरिका समझौते के अनुसार अपने दायित्वों का पालन नहीं करता, तो ईरान को प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई करने का अधिकार है।
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को कहा था कि नए अमेरिकी प्रतिबंध परमाणु करार का उल्लंघन हैं।