Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ट्रंप को मिला करारा जवाब, अब ईरान का अमेरीकी कुश्ती खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार

ट्रंप को मिला करारा जवाब, अब ईरान का अमेरीकी कुश्ती खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार

तेहरान: अमेरिका की कुश्ती टीम ईरान में फरवरी में होने वाले फ्री स्टाइल विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी, क्योंकि ईरान ने अमेरिकी खिलाड़ियों को वीजा देने से मना कर दिया है। तस्नीम समाचार

Bhasha
Updated on: February 04, 2017 13:54 IST
hassan rouhani- India TV Hindi
hassan rouhani

तेहरान: अमेरिका की कुश्ती टीम ईरान में फरवरी में होने वाले फ्री स्टाइल विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी, क्योंकि ईरान ने अमेरिकी खिलाड़ियों को वीजा देने से मना कर दिया है। तस्नीम समाचार एजेंसी के मुताबिक, ईरान के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि विशेष समिति ने शुक्रवार को इस मामले की जांच की और फैसला लिया कि अमेरिका की फ्री स्टाइल कुश्ती टीम को वीजा नहीं दिया जाएगा।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी खिलाड़ियों को वीजा नहीं देने का फैसला ईरान की इस घोषणा के बाद आया है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने से संबंधित कार्यकारी आदेश पर ऐसी ही प्रतिक्रिया देगा।

प्रवक्ता ने कहा, "ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की कुश्ती टीम के ईरान आने का विरोध किया है।" अमेरीका की टीम 1979 में हुई ईरानी क्रांति के बाद से यहां 15 टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले चुकी है। अमेरिका की खेल संस्था ने 30 जनवरी को कहा था कि वह ईरान के केर्मानशाह में 16-17 फरवरी को होने वाले कुश्ती विश्व कप में अपनी टीम भेजेगी।

अमेरिका की कुश्ती टीम ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि टीम को ईरान जाने की अनुमति नहीं मिली है। संस्था ने एक बयान जारी कर कहा है, "अगर यह रिपोर्ट सही है तो यह अमेरिकी कुश्ती टीम के लिए काफी निराशा की बात है। कुश्ती खेल के जरिए अच्छे संबंध स्थापित करने का जरिया है, इसमें राजनीति को कोई जगह नहीं है।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement