Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ईरान ने इज्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बताया 'कुख्यात झूठा'

ईरान ने इज्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बताया 'कुख्यात झूठा'

परमाणु कार्यक्रम को लेकर इस्राइल के आरोपों के बाद ईरान ने आज इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ‘‘ कुख्यात झूठा ’’ बताया। इसके पहले नेतन्याहू ने गुप्त ईरानी परमाणु हथियार कार्यक्रम के संबंध में आरोप लगाए थे।

Edited by: India TV News Desk
Published on: May 01, 2018 16:22 IST
Iran calls Netanyahu infamous liar over nuclear allegations- India TV Hindi
Iran calls Netanyahu infamous liar over nuclear allegations

तेहरान: परमाणु कार्यक्रम को लेकर इस्राइल के आरोपों के बाद ईरान ने आज इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ‘‘ कुख्यात झूठा ’’ बताया। इसके पहले नेतन्याहू ने गुप्त ईरानी परमाणु हथियार कार्यक्रम के संबंध में आरोप लगाए थे। (अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय मूल की कल्पना चावला को अमेरिकी नायिका करार दिया )

नेतन्याहू के आरोपों के बाद ईरान ने उन पर निशान साधा। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बाशरम गसेमी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक बयान में नेतन्याहू को ‘‘ कुख्यात झूठा ’’ बताया और कहा कि उन्हें झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलना है।

इसके पहले इस्राइल ने दावा किया था कि उसके पास ईरानी परमाणु हथियार कार्यक्रमों को लेकर नए सबूत हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने एक भाषण में वीडियो और स्‍लाइड के जरिए ईरान के परमाणु कार्यक्रम का खुलासा करने का दावा किया। उन्होंने दावा किया कि दस्तावेज जताते हैं कि ईरान पर भरोसा नहीं किया जा सकता और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करार से हटने का आह्वन किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement