तेहरान: परमाणु कार्यक्रम को लेकर इस्राइल के आरोपों के बाद ईरान ने आज इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ‘‘ कुख्यात झूठा ’’ बताया। इसके पहले नेतन्याहू ने गुप्त ईरानी परमाणु हथियार कार्यक्रम के संबंध में आरोप लगाए थे। (अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय मूल की कल्पना चावला को अमेरिकी नायिका करार दिया )
नेतन्याहू के आरोपों के बाद ईरान ने उन पर निशान साधा। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बाशरम गसेमी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक बयान में नेतन्याहू को ‘‘ कुख्यात झूठा ’’ बताया और कहा कि उन्हें झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलना है।
इसके पहले इस्राइल ने दावा किया था कि उसके पास ईरानी परमाणु हथियार कार्यक्रमों को लेकर नए सबूत हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने एक भाषण में वीडियो और स्लाइड के जरिए ईरान के परमाणु कार्यक्रम का खुलासा करने का दावा किया। उन्होंने दावा किया कि दस्तावेज जताते हैं कि ईरान पर भरोसा नहीं किया जा सकता और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करार से हटने का आह्वन किया।