उन्होंने AFP को बताया यह बहुत डरावना दृश्य था।
एक अन्य स्थानीय निवासी जनुआर ने कहा मैंने हवाई अड्डा की तरफ से विमान को आते हुए देखा, वह पहले से झुका हुआ था, उसके बाद मैंने उसमें से आग निकलते हुए देखा। एडम मलिक अस्पताल की प्रवक्ता सैरी सारागिह ने एएफपी से कहा अब तक अस्पताल के शव गृह में 20 शव आये हैं।
सेना प्रवक्ता फौद बास्या ने कहा कि विमान स्थानीय समय के अनुसार 12:08 मिनट पर उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही पांच किलोमीटर की दूरी पर शहर में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया।