Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलिया: भारतीय मूल के ‘झोलाछाप डॉक्टर’ पर 19.5 लाख का जुर्माना

ऑस्ट्रेलिया: भारतीय मूल के ‘झोलाछाप डॉक्टर’ पर 19.5 लाख का जुर्माना

भारतीय मूल के 41 वर्षीय व्यक्ति पर आरोप है कि उसने ब्रिटिश डॉक्टर बनकर ऑस्ट्रेलिया में एक दशक से ज्यादा वक्त तक विभिन्न अस्पताल में काम किया है।

Bhasha
Published on: April 03, 2017 16:34 IST
Representational Image | Pixabay- India TV Hindi
Representational Image | Pixabay

मेलबर्न: भारतीय मूल के 41 वर्षीय व्यक्ति पर आरोप है कि उसने ब्रिटिश डॉक्टर बनकर ऑस्ट्रेलिया में एक दशक से ज्यादा वक्त तक विभिन्न अस्पताल में काम किया है। उस पर सबसे गंभीर स्तर का अपराध करने के लिए 30,000 डॉलर (लगभग 19.5 लाख रुपये) का अधिकतम जुर्माना लगाया गया है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

श्याम आचार्या, सारंग चिताले की पहचान धारण करके 2003 में ऑस्ट्रेलिया पहुंचा। उसने खुद के बारे में बताया कि वह ब्रिटेन में रूमेटेलॉजिस्ट है और न्यू साउथ वेल्स (NSW) हेल्थ में काम करने लगा। मेनचेस्टर के पास लेइघ इनफर्मेरी में काम करने वाले चिताले को उस वक्त झटका लगा जब उन्हें मालूम हुआ कि आचार्य ने उनकी पहचान चोरी कर ली है। आचार्य ने चिताले के नाम पर ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता, पासपोर्ट और संपत्ति भी हासिल कर ली। उसने 2003 से 2014 तक NSW हेल्थ के तहत 4 अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर के तौर पर काम किया।

इन्हें भी पढ़ें:

स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि सिडनी के डॉउनिंग केंद्रीय स्थानीय अदालत की मजिस्ट्रेट जेनिफर एटकिंसन ने अपराध को बहुत गंभीर स्तर का पाया और 30,000 डॉलर का अधिकतम जुर्माना लगाया। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि आचार्य 22,000 डॉलर से ज्यादा के अभियोजन खर्च का भी भुगतान करे। आचार्य ने चिताले की विश्वविद्यालय की डिग्रियां और चिकित्सा प्रमाण पत्र कथित तौर पर चुरा लिए थे, तब वर्ष 1999 और 2000 के बीच वे दोनों भारत में चिताले की दादी के यहां साथ रहते थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement