दुबई: दुबई मेट्रो में सफर करने के लिए 54 वर्षीया एक भारतीय घरेलू सहायिका ने 50 ग्राम सोने का सिक्का जीता है। सार्वजनिक परिवहन तंत्र के इस्तेमाल के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अभियान चलाया है जिसके तहत उन्होंने यह सोना जीता है। स्वर्ण जीतने वाली शांति रबीन पिछले 22 साल से दुबई में एक अरबी परिवार के यहां घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही हैं। तमिलनाडु में तंजावुर की रहने वाली रबिन ने कहा, मुझे मेट्रो में सफर करने के लिए यह मिला। यह उपर वाले की बख्शीश है। यह जीतने पर मैं बहुत रोमांचित हूं।
काम करने के बाद रबिन शहर के विभिन्न हिस्सों में अपने दोस्तों से मिलने आती जाती हैं। वह गंतव्य तक पहुंचने के लिए दुबई मेट्रो, बस और सार्वजनिक परिवहन के अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करती हैं। स्थानीय मीडिया ने उनके बयान का जिक्र करते हुए कहा है, शहर के आसपास सफर के दौरान मैंने नंबर एक कार्ड के लिए कई अंक हासिल किये। मैं अपने नियोक्ता की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे काम खत्म होने के बाद शहर में घूमने की आजादी दी। मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैंने दुबई मेट्रो को भीतर से जाना।