हनोई: वियतनाम की पहली यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक पाने के लिए करीब सौ प्रवासी भारतीय यहां एक लक्जरी होटल के बाहर जमा थे। वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचने के बाद देर शाम जब मोदी होटल की ओर बढ़े तो पूरी लॉबी मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।
यहां दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री का स्वागत ढोलकों की थाप पर हुआ जबकि वहां स्वागत के लिए पारंपरिक वियतनामी परिधान पहने लड़कियां फूलों के साथ मौजूद थीं। हल्के नारंगी रंग का कुर्ता और चूडि़दार पहने मोदी वहां सबसे मिलने और उनका अभिवादन किया । जबकि इसी बीच कुछ लोगों ने उनके पैर छू लिए।
प्रधानमंत्री का आज का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है और उसमें देश के शीर्ष नेताओं के साथ मिलने के अलावा हो-चि-मिन्ह को श्रद्धांजलि देना भी शामिल है। जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मोदी कल देर शाम चीन रवाना हो जाएंगे।