Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. भारत इस्राइल के लिये अहम निर्यात बाजार है

भारत इस्राइल के लिये अहम निर्यात बाजार है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एतिहासिक यात्रा का लाभ उठाते हुये इस्राइल अपना निर्यात बढ़ाने के लिये भारत के मध्यम वर्ग पर निगाह रखे हुये है।

India TV News Desk
Published : July 04, 2017 12:07 IST
India is a major export market for Israel
Image Source : PTI India is a major export market for Israel

यरुशलम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एतिहासिक यात्रा का लाभ उठाते हुये इस्राइल अपना निर्यात बढ़ाने के लिये भारत के मध्यम वर्ग पर निगाह रखे हुये है। हालांकि, मुक्त व्यापार समझौते की बातचीत के अटके होने की वजह से यहां इसमें कुछ संशय बना हुआ है। इस्राइल के आर्थिक और उद्योग मंत्री एली कोहेन ने कहा, भारत इस्राइल के लिये अहम निर्यात बाजार है। भारत के साथ मजबूत होते रिश्ते और भारत के प्रधानमंत्री की इस एतिहासिक यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते सुरक्षा निर्यात से आगे बढ़कर माल एवं सेवाओं के व्यापार में वृद्धि की दिशा में बढ़ेंगे। (बांग्लादेश: कारखाने में विस्फोट, 9 लोगों के मरने की आशंका)

कोहेन ने इस बात पर गौर किया कि, भारतीय अर्थव्यवस्था इस्राइल निर्यात के लिये प्रमुख गंतव्य बनती जा रही है। भारत के 1.3 अरब उपभोक्ता जिसमें कि 30 करोड़ नागरिक मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग में हैं और उनकी खरीद क्षमता पशिचमी अर्थव्यवस्थाओं के समान है इजरायली निर्यात के लिये काफी महत्वपूर्ण है। मुक्त व्यापार समझाौते के मुद्दे पर दोनों ही देशों का रवैया टालमटोल वाला रहा है। हालांकि इस मुद्दे पर बातचीत सात साल पहले शुरू हो गई थी और इसका पहला दौर 26 मई 2010 में हुआ था। लंबे समय से लटके पड़े इस समझौते के बारे में पूछे जाने पर इस्राइल के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत इस बारे में फिर से मूल्यांकन कर रहा है, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि दोनों देशों के बीच उनकी आर्थकि क्षमताओं का लाभ उठाने के लिये नये घटनाक्रम हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्राइल के सरकार समर्थक समाचार पत्र के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि भारत इस्राइल की तरफ केवल पारंपरिक आयात-निर्यात वाले संबंधों की नजर से नहीं देख रहा है। उन्होंने कहा यह खरीदार-विक्रेता संबंधों से आगे बढ़कर रिश्ता है। हम मेक इन इंडिया पर जोर देते हुये प्रौद्योगिकी आधारित भागीदारी को लेकर अधिक इच्छुक हैं। इस्राइल के आर्थकि एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों के बीच व्यापार 1992 के 20 करोड़ डालर से बढ़कर हीरा व्यापार सहित 2016 में 4.13 अरब डालर पर पहुंच गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement