Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सीरिया में 24 घंटों के अंदर 14 बार हुआ संघर्ष विराम का उल्लघंन

सीरिया में 24 घंटों के अंदर 14 बार हुआ संघर्ष विराम का उल्लघंन

रुसी आधिकारियों ने सीरिया में पिछले 24 घंटों के अंदर 14 बार संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं दर्ज की है। रुस के रक्षा मंत्रालय कि तरफ से एक दैनिक समाचार में ये कहा गया कि, पिछले 24 घंटों में रशिया-तुर्की कमीशन ऑन वॉयलेशंस ऑफ द ज्वाइंट एग्रीमेंट के रूसी

India TV News Desk
Updated on: April 16, 2017 13:12 IST
russia- India TV Hindi
syria

मास्को: रुसी आधिकारियों ने सीरिया में पिछले 24 घंटों के अंदर 14 बार संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं दर्ज की है। रुस के रक्षा मंत्रालय कि तरफ से एक दैनिक समाचार में ये कहा गया कि, पिछले 24 घंटों में रशिया-तुर्की कमीशन ऑन वॉयलेशंस ऑफ द ज्वाइंट एग्रीमेंट के रूसी पक्ष ने हामा में तीन, डारा में एक, दमिश्क में आठ, लताकिया में दो समेत कुल 14 संघर्ष विराम उल्लघंन की घटनाएं दर्ज की है।

 

​दस्तावेज में यह भी बताया गया कि तुर्की के निगरानीकर्ताओं ने संघर्ष विराम उल्लघंन के 12 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें से रूसी पक्ष ने केवल दो मामलों की पुष्टि की है। रूस और तुर्की दोनों ही 30 दिसंबर 2016 से लागू राष्ट्रव्यापी सीरियाई संघर्ष विराम के निगरानीकर्ता हैं।

हाल ही में ईरान के विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ ने कहा कि सीरिया के खिलाफ हाल का अमेरिकी मिसाइल हमला अस्वीकार्य है। सीरिया के शायरात वायुसेना अड्डे पर छह अप्रैल को वाशिंगटन द्वारा की गई बमबारी सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल-अशद द्वारा कथित रूप से इदबिल प्रांत के खान शेखौं शहर पर किए गए रासायनिक हमले के प्रतिक्रियास्वरूप थी। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement