दुबई: पहली बार साथ विदेश यात्रा कर रहे एक भारतीय दंपति के लिए दुबई की यात्रा त्रासदी लेकर आई, जब एक प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल में पत्नी को दिल का दौरा पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई।
64 साल की वसंता रेड्डी के सीने में दर्द हुआ और बाद में अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में उनकी मौत हो गई। 'खलीज टाइम्स' की खबर के अनुसार वह अपने पति सत्यनारायण रेड्डी (68) के साथ बुधवार को दुबई आई थीं। दोनों रोटरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए थे। रोटरी इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सैकड़ों प्रतिनिधि दुबई आए हुए हैं।
शोकसंतप्त सत्यनारायण ने कहा, 'हम पहली बार दुबई आए और मेरी पत्नी काफी खुश थी। हम दुबई मॉल में घूम रहे थे और तस्वीरें ले रहे थे। तभी अचानक उसे बेचैनी हुई और वह बेहोश हो गई। उसे काफी दर्द हो रहा था, इसलिए वह आराम करना चाहती थी और हमने एंबुलेंस बुलाई। अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में उसकी मौत हो गई।' उन्होंने बताया कि वसंता का शव चेन्नई ले जाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं।
आधिकारिक मृत्यु प्रमाणपत्र में वसंता के मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया है। सत्यनारायण ने कहा कि वसंता साथ में कुछ दवाएं रखती थीं क्योंकि उन्हें पेट की तकलीफें थीं। उनकी बीमारी गंभीर नहीं थी।