Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. आतंकवादियों को बाहर से मिलने वाले सहयोग से तुरंत निपटा जाए: भारत

आतंकवादियों को बाहर से मिलने वाले सहयोग से तुरंत निपटा जाए: भारत

संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान द्वारा आतकंवादी समूहों को पनाहगाह मुहैया कराने का स्पष्ट जिक्र करते हुए भारत ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हक्कानी नेटवर्क, लश्कर ए तैयबा एवं जैश ए मोहम्मद जैसे

India TV News Desk
Published on: December 20, 2016 13:33 IST
Syed Akbaruddin- India TV Hindi
Syed Akbaruddin

संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान द्वारा आतकंवादी समूहों को पनाहगाह मुहैया कराने का स्पष्ट जिक्र करते हुए भारत ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हक्कानी नेटवर्क, लश्कर ए तैयबा एवं जैश ए मोहम्मद जैसे संगठनों को अफगानिस्तान के बाहर से मिलने वाले समर्थन की समस्या से तत्काल निपटने की आवश्यकता है।

अमेरिका में भारत के राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने अफगानिस्तान में हालात पर सुरक्षा परिषद के सत्र में कहा, अनुभव के साथ साथ अकादमिक अनुसंधान इस बात को पर्याप्त समर्थन मुहैया कराता है कि जिन संघर्षों में वैध सरकारी प्राधिकारियों के खिलाफ लड़ने वाली परोक्ष ताकतों को विदेशी सहायता मिलती है, वे अन्य संघर्षों की तुलना में अधिक भीषण होते हैं और अधिक समय तक चलते हैं

अकबरूद्दीन ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि अफगानिस्तान में स्थायी शांति इस बात पर निर्भर करती है कि आतंकवादी समूहों एवं व्यक्तियों को देश के पडोस में पनाहगाह नहीं मिल पाएं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तालिबान एवं अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठनों को अफगानिस्तान से बाहर उनके समर्थकों से मिलने वाले समर्थन की समस्या से निपटना चाहिए।

उन्होंने कहा, यदि हमें अफगानिस्तान में स्थायी शांति लानी है तो इसके लिए यह जरूरी है कि अफगानिस्तान के लोगों एवं सरकार के खिलाफ हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम देने वाले समूहों एवं व्यक्तियों को अफगानिस्तान के पड़ोस में पनाहगाह मुहैया नहीं कराए जाए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement