Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इमाम ने कहा, ''महिलाओं को हिजाब पहनना चाहिए, ताकि मर्द खुद पर काबू रख सकें"

इमाम ने कहा, ''महिलाओं को हिजाब पहनना चाहिए, ताकि मर्द खुद पर काबू रख सकें"

ऑस्ट्रेलिया में एक इमाम ने हाल ही में महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि जिससे हर एक महिला का गुस्सा आ जाएगा। इमाम ने कहा कि महिलाओं को हिजाब पहनना चाहिए, ताकि मर्द खुद पर काबू रख सकें।

Edited by: India TV News Desk
Published : November 07, 2017 7:18 IST
 imam says women need to wear the hijab so men can control...
imam says women need to wear the hijab so men can control himself

ऑस्ट्रेलिया में एक इमाम ने हाल ही में महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि जिससे हर एक महिला का गुस्सा आ जाएगा। इमाम ने कहा कि महिलाओं को हिजाब पहनना चाहिए, ताकि मर्द खुद पर काबू रख सकें। मुस्लिम धार्मिक गुरू जैन्नादीन जॉनसन ने हॉलीवुड निर्माता हार्वे वेन्स्टीन के मामले पर अपनी राय रखते हुए महिलाओं को सलाह दी कि उन्हें पर्दे में रहना चाहिए। (‘आजाद कश्मीर’ की मांग करनेवालों को पाकिस्तानी PM ने दिया ‘जोर का झटका’)

जॉनसन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ‘मर्दों को खुद को नियंत्रित करने में सक्षम होना चाहिए। यह इस्लामिक हिजाब के खिलाफ एक आम बहस है। मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि उन्हें अपने आपको कंट्रोल करने में सक्षम होना चाहिए। हालांकि, तथ्य बताते हैं कि ऐसा नहीं हो रहा है। इसलिए महिलाओं के लिए हिजाब पहनना बहुत जरूरी है।’ आपको बता दें कि जॉनसन पहले एक बैंड में काम करते थे।

इतना सबकुछ बोलने के बाद भी जॉनसन रुके नहीं आगे उन्होंने कहा कि महिलाओं को कंगन पहनकर बाहर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 'महिलाएं खूबसूरत रहने की कोशिश केवल तभी तक कर सकती है जब तक वह हिसाब से ढकी हुई हैं। अगर पति के सामने यह करती हैं तब भी यह ठीक है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन इसे पहनकर गली में निकलना और लोगों को दिखाना, यह सही नहीं है। इसकी अनुमति नहीं है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement