रुस की एक मां ने अपनी उस बेटी के लिये राक्षसनी शब्द का इस्तेमाल किया है जो सीरिया भाग गई है और सोशल साइट्स पर जेहादी आतंकियों के तारीफों के पुल बांध रही है।
20 साल की फ़ातिमा ज़ाफ़ारोवा ने वेब पर पेरिस में नरसंहार करने वाले और रुसी यात्री विमान मार गिराने वाले अपने 'भाई' की खूब तारीफ़ की है।
फ़ातिमा की इल हरकत से रुसी लोगों में बहुत ग़ुस्सा है और वे उसे गंदी और ISIS की वैश्या जैसे नाम देकर कोस रहे हैं। कुछ नो तो कहा कि ये दोज़ख़ (नर्क) की आग में जलेगी।
फ़ातिमा की 41 वर्षीय मां शखला बोशकरयोवा ने बताया कि वह उसे सीरिया भागने से रोकने के लिये जंजीर से बांध कर रखती थीं। उन्होंने कहा कि वो ISIS में भर्ती करने वाले एक जिहादी से प्रभावित हो गई थी जो उसे अपनी चौथी बीवी बनाना चाहता था।
उन्होंने कहा: 'अगर उसने किसी की जान ली तो मैं अपने पर क़ाबू नहीं रख पाऊंगी। किसी आतंकवादी की मां होने से बेहतर है मर जाना। लगता है मानों आपने किसी राक्षसनी को जन्म दे दिया है।‘
'ऐसी स्थिति किसी भी मां के लिये बहुत मुश्किल भरी होती है। ये सही है कि कोई मां स्वीकार नहीं करेगी कि उसकी औलाद राक्षस है लेकिन अगर आप ईमानदार हैं तो हां, हमने इन राक्षसों को जन्म दिया है।’
बचपन में फ़ातिमा और उसकी मां एक दूसरे के बहुत क़रीब थे लेकिन जब फ़ातिमा स्कॉलरशिप पर साईबेरिया गई तो सब कुछ बदल गया। वही उसकी मुलाक़ात ISIS में बर्ती करने वाले आतंकी अब्दुल्लाह से हुई।
बोशकरयोवा ने कहा कि उन्हें अब फ़ातिमा को दोबारा देखने की कोई उम्मीद नहीं है। वे उसे जिंदा नहीं रहने देंगे। एक गोली उसकी ज़िंदगी की कीमत है।’
कट्टरपंथी इस्लाम से प्रभावित होने के पहले फ़ातिमा बहुत फ़ैशन पसंद लड़की थी।