Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. खौफनाक वीडियो! चीते पर झपट्टा मारकर पानी के अंदर खींच ले गया मगरमच्छ

खौफनाक वीडियो! चीते पर झपट्टा मारकर पानी के अंदर खींच ले गया मगरमच्छ

सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस वीडियो में एक चीते को 13 फुट लंबा मगरमच्छ पलग झपकते ही दबोच लेता और पानी के अंदर लेकर चला जाता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 25, 2020 08:52 pm IST, Updated : Dec 25, 2020 08:52 pm IST
Nile Crocodile Cheetah, Crocodile Cheetah Video, Nile Crocodile, Nile Crocodile Bite Force- India TV Hindi
Image Source : MEDIADRUMIMAGES/WILDEARTH/&BEYOND वीडियो में एक चीते को 13 फुट लंबा मगरमच्छ पलग झपकते ही दबोच लेता और पानी के अंदर लेकर चला जाता है।

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको रोंगटे खड़े कर देगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस वीडियो में एक चीते को 13 फुट लंबा मगरमच्छ पलग झपकते ही दबोच लेता और पानी के अंदर लेकर चला जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो साउथ अफ्रीका के वाइल्डअर्थ सफारी गाइड बुसानी त्शाली (Busani Mtshali) ने ऐंड बेयॉन्ड फिंडा प्राइवेट गेम रिजर्व (&Beyond Phinda Private Game Reserve,) में फिल्माया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक चीता पानी पी रहा होता है, तभी एक बड़ा-सा मगरमच्छ धावा बोल देता है।

चीते को दबोचकर पानी में घुस जाता है मगरमच्छ

सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस वीडियो में नजर आ रहा है कि मगरमच्छ पानी पी रहे चीते को संभलने तक का मौका नहीं देता, और उसे दबोचने के तुरंत बाद पानी के अंदर खींच ले जाता है। मगरमच्छ इतने शातिराना तरीके से हमले को अंजाम देता है कि पानी पी रहे चीते को जब तक उसकी मौजूदगी का पता चलता है, तब तक वह उसके मजबूत जबड़ों की गिरफ्त में आ चुका होता है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे बेहद ही खौफनाक वीडियो करार दिया। एक चीते को मगरमच्छ के जबड़ों में इस तरह तड़पते हुए कई लोगों से देखा नहीं गया।

सही शिकार के लिए कई दिन तक करता है इंतजार
बता दें कि अफ्रीका के नदियों और तालाबों में कई तरह के विशालकाय मगरमच्छ पाए जाते हैं। जिस मगरमच्छ ने चीते पर हमला किया वह नाइल क्रोकोडाइल था। इस प्रजातिक के मगरमच्छ आकार में काफी बड़े और खतरनाक होते हैं। इनका वजह 700 किलोग्राम से लेकर 1000 किलोग्रम तक हो सकता है। खास बात ये है कि नाइल क्रोकोडाइल अपने शिकार के सही वक्त के लिए लिए घंटों, दिनों और यहां तक कि कई हफ्तों तक इंतजार करते हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि मगरमच्छ द्वारा चीते को पानी में खींच लिए जाने के बाद वहां मौजूद दूसरे चीते बदहवास से हो गए।

देखें, दिल दहला देने वाला वायरल वीडियो:

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement