Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. VIDEO: सिडनी में कुछ यूं आया बादलों का तूफान

VIDEO: सिडनी में कुछ यूं आया बादलों का तूफान

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के आसमान में अचानक काले काले बादल उमड़ने लगे। ये बादल समंदर के ठीक ऊपर बने और तेजी से आगे बढ़े। ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने ऐसे बादल पहले कभी नहीं देखे थे। इसलिए

Bhasha
Updated on: November 09, 2015 19:22 IST
VIDEO: सिडनी में कुछ यूं...- India TV Hindi
VIDEO: सिडनी में कुछ यूं आया बादलों का तूफान

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के आसमान में अचानक काले काले बादल उमड़ने लगे। ये बादल समंदर के ठीक ऊपर बने और तेजी से आगे बढ़े। ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने ऐसे बादल पहले कभी नहीं देखे थे। इसलिए इस नजारे को लोगों द्वारा कैमरों में कैद कर लिया। नीचे नीला समंदर और ऊपर उमड़ते घूमड़ते सफेद और काले बादल कुछ इस रफ्तार से आगे बढ़ रहे थे जैसे सबकुछ अपने लील लेंगे ऐसा नजर आया कि समंदर से बादलों की लहर उठ रही है और आसमान में एक जगह इकट्ठा होकर रफ्तार पकड़ रही है आमतौर पर बादलों को आसमान में मंडराते देखा जाता है लेकिन इस वीडियो से ये जाहिर हो रहा है कि समंदर से बादल ऊपर उठ रहे हैं।

बादलों की ये हैरान करने वाली तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की है। सिडनी के बॉन्डी बीच में लोगों ने जब इस नजारे को देखा तो अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। अचानक आसमान में काले बादल मंडराने लगे। बिजली कड़कने लगी। लगने लगा की तेज तूफान आने वाला है। बादलों की इस सूनामी का असर भी देखने को मिला। सिडनी में जमकर बारिश भी हुई। नम हवा के ठंडी हवाओं के साथ मिल जाने पर आसमान में ऐसा नजारा देखने को मिला। इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के बड़े हिस्से में खराब मौसम रहा। कुछ इलाकों में बाढ भी आई। मौसम विभाग के मुताबिक इन तेज बादलों से बड़ा नुकसान नहीं होगा लेकिन शनिवार और रविवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर तेज बारिश हो सकती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement