Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. दो महाशक्तियों की भूल से निकला ISIS, टोनी ब्लेयर ने मांगी माफी

दो महाशक्तियों की भूल से निकला ISIS, टोनी ब्लेयर ने मांगी माफी

लंदन: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने 12 साल बाद सार्वजनिक तौर पर इराक युद्ध के लिए माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि आईएसआईएस के जन्म के लिए कुछ हद तक

Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: October 26, 2015 17:52 IST
दो महाशक्तियों की भूल...- India TV Hindi
दो महाशक्तियों की भूल से निकला ISIS

लंदन: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने 12 साल बाद सार्वजनिक तौर पर इराक युद्ध के लिए माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि आईएसआईएस के जन्म के लिए कुछ हद तक उन पर आरोप लगाए जा सकते है। उन्होंने कहा कि इराक युद्ध की वजह से ही आज आईएसआईएस जैसा आतंकी संगठन हिंसा फैला रहा है। इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने भी इराक युद्ध के लिए अपनी गलती मानी थी।

बता दें कि केमिकल वेपन के शक में अमरीका और ब्रिटेन के नेतृत्व वाले एक गठबंधन की सेना ने 2003 में ‘इराक की आजादी’ नामक सैन्य कार्रवाई करते हुए इराक पर हमला किया था। वाशिंगटन ने सद्दाम हुसैन पर अन्तरराष्ट्रीय आतंकवादी गिरोह के साथ संपर्क रखने और सामूहिक जनसंहार करने वाले रासायनिक हाथियार रखने का आरोप लगाया था। लेकिन बाद में सभी आरोप झूठे साबित हुए।

टॉनी ब्लेयर ने क्या कहा

अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन को दिए गए इंटरव्यू में टोनी ब्लेयर ने कहा, ‘मेरा खयाल है कि इसमें कुछ सच्चाई है। अगर इराक पर हमला नहीं किया जाता तो वहां गृह युद्ध छिड़ने का खतरा था। निश्चय ही, यह नहीं कहा जा सकता है कि जिन्होंने 2003 में सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाया था, वे 2015 में पैदा हुई परिस्थिति के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।’

मैं इस बात के लिए क्षमा मांगता हूं कि उस समय हमें जो खुफिया जानकारियां मिली थी वो गलत निकली। इसके अलावा कार्रवाई की योजना बनाते हुए की गई गलतियों और सद्दाम हुसैन को हटाने के बाद पैदा होने वाली स्थिति का सही आकलन न कर पाने के लिए भी मैं क्षमा माँगता हूँ।

अगले पेज पर पढ़िए जॉर्ज बुश ने क्यों मानी थी अपनी गलती

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement