आईएसआईएस एक जिहादी समूह है जो इराक के साथ ही सीरिया में सक्रिय रहा है और यह अलकायदा से भी बेहद खतरनाक आतंकी समूह माना जाता है। दरअसल इराक के तिकरीत और मोसूल शहर में कब्जा करने के साथ ही इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल शाम (isis) 2014 में सबसे अधिक चर्चा में रहा तब से लेकर आज तक इन इलाकों में उसकी दहशत और खौफनाक आतंक का दौर जारी है। सीरिया के कई इलाकों से आईएसआईस का खात्मा करने या उसे कमजोर करने में सफलता कुछ हद तक सफलता भी मिली है,लेकिन जंग का दौर अभी भी जारी है।2013 में आईएसआईएस के आतंक की दहशत का दौर शुरु हुआदरअसल अप्रैल 2013 में इसका गठन होने के साथ ही ईरानी अलकायदा समूह से अलग होकर इसने अपनी एक अलग और खौफनाक आतंकी समूह के रूप में अपनी पहचान बनाई। इसने ना केवल इराक पर अपनी पकड़ बनाई बल्कि सीरिया में यह तबाही का सबसे बड़ा कारण बन गया,वहां यह सरकारी सैन्य क्षमता के खिलाफ लड़ने वाला प्रमुख समूह बन गया।अमेरिका ने एक बार फिर उ.कोरिया को किया 'Black List'सीरिया में रासायनिक हमला, 58 की लोगों की मौतखतना करते हुए जब डॉक्टर ने काट दिया बच्चे का लिंगआखिर कैसे ताकतवर बना आईएसआईएस और क्यों इसे अलकायदा से भी खतरनाक माना गया ?माना जाता है कि अलकायदा के चीफ जवाहिरी ने आईएसआईस के चीफ अबु अल बगदादी और उनके लड़ाकों को सीरिया को छोड़ने और इराक पर फोकस करने के लिए फरमान सुनाया था लेकिन आईएसआईएस ने इस मांग को ठुकरा दिया था। आईएसआईएस अपनी बातों को मनवाने के लिए और दुनिया में अपनी दहशत कायम करने के लिए जिन तरीकों का प्रयोग करता है वह अलकायदा से भी खतरनाक मानें जाते हैं। दरअसल आईएसआईएस की सफलता में इराक के राक्का शहर में कब्जे का बहुत बड़ा योगदान है और उसके बाद इराक के फालूजा शहर में कब्जे से यह और भी मजबूत हुआ।अगली स्लाइड में पढ़ें ISIS की खौफनाक बातेंISIS पूरी दुनिया से अपने लड़ाके चुनता है। अभी तक इस आतंकी संगठन ने 90 से ज्यादा देशों से अपने लड़ाकों की भर्ती की है। इन देशों में फ्रांस, रूस, अमेरिका और कनाडा जैसे देश भी शामिल हैं।अगली स्लाइड में पढ़ें ISIS की खौफनाक बातेंइस्लामिक स्टेट ने अभी तक ऐतिहासिक महत्व की कई चीजों को बर्बाद कर दिया है। इनमें पुरातात्विक महत्व की जगहें, म्यूजियम आदि शामिल हैं। इनमें से कुछ म्यूजियम्स में तो लगभग 5000 साल पुरानी ऐतिहासिक चीजें रखी हुई थीं।अगली स्लाइड में पढ़ें ISIS की खौफनाक बातेंआतंकी संगठन अल-कायदा के आतंक से हम सभी परिचित हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अल-कायदा की नजर में इस्लामिक स्टेट के तौर-तरीके ज्यादा हिंसक हैं? जी हां, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को उड़ाकर हजारों लोगों को मारने वाले अल-कायदा को ISIS के तौर-तरीके बेहद खतरनाक लगते हैं।अगली स्लाइड में पढ़ें ISIS की खौफनाक बातेंइस्लामिक स्टेट खौफनाक मौतें देने के लिए भी जाना जाता है। इस आतंकी संगठन ने कई बार लोगों को एक लाइन में बैठाकर गोली मारी है, तो कई को जला दिया है। हालांकि ISIS ने अधिकांश वीडियो में लोगों का सिर ही काटा है।अगली स्लाइड में पढ़ें ISIS की खौफनाक बातेंISIS के कई आतंकी काफी टेक सेवी हैं। दरअसल, यह आतंकी संगठन सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है और अपनी करतूतों को अक्सर ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए दुनिया के सामने लाता रहता है।अगली स्लाइड में पढ़ें ISIS की खौफनाक बातेंइस्लामिक स्टेट ने इराक और सीरिया के एक बड़े भूभाग पर कब्जा करके रखा है। वास्तव में इस आतंकी संगठन द्वारा कब्जाई गई जमीन कई छोटे देशों से भी ज्यादा है।अगली स्लाइड में पढ़ें ISIS की खौफनाक बातें इस्लामिक स्टेट दुनिया का सबसे अमीर आतंकी संगठन है। अपने भारी-भरकम खर्चों को पूरा करने के लिए इस आतंकी संगठन ने एक रिवेन्यू मॉडल भी डिवेलप किया है। इस आतंकी संगठन का सीरिया और इराक के कई तेल के कुओं पर कब्जा है।अगली स्लाइड में पढ़ें ISIS की खौफनाक बातेंISIS को खड़ा करने में अमेरिका और उसके मित्र देशों का बड़ा हाथ रहा है। दरअसल शुरू में इन देशों ने सीरिया से बशर अल-असद की सत्ता उखाड़ फेंकने के लिए सीरियाई विद्रोहियों को फंड दिया। लेकिन धीरे-धीरे उन विद्रोहियों में इस्लामिक स्टेट के आतंकी शामिल हो गए और पूरी लड़ाई पर अपना प्रभुत्व जमा लिया।अगली स्लाइड में पढ़ें ISIS की खौफनाक बातें ISIS की आइडियॉलजी के मुताबिक सारे मुससमानों को खलीफा के शासन के अंतर्गत रहना चाहिए, और इसी मकसद को पूरा करने के लिए इस आतंकी संगठन के लड़ाकों ने लड़ाई छेड़ी हुई है। इस शासन के अंतर्गत सबकुछ इस्लामिक कायदे-कानून के अंतर्गत करने की बात कही गई है।