Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इजिप्ट एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं: ओलांद

इजिप्ट एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं: ओलांद

ओलांद ने कहा, "दुर्भाग्यवश हमारे पास जो सूचना है, उससे पुष्टि होती है कि विमान नीचे की ओर गिरा था और लापता हो गया।

IANS
Updated on: May 20, 2016 13:35 IST
Egypt - India TV Hindi
Egypt

पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने गुरुवार को कहा कि मिस्र की विमान कंपनी इजिप्ट एयर के लापता विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से संबंधी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।  

ओलांद ने कहा, "दुर्भाग्यवश हमारे पास जो सूचना है, उससे पुष्टि होती है कि विमान नीचे की ओर गिरा था और लापता हो गया। किसी भी अनुमान से इनकार नहीं किया जा सकता।" उन्होंने कहा, "जो कुछ हुआ है उसके कारणों को जानना हमारा कर्तव्य है। इस वक्त हम लापता विमान के यात्रियों के परिवारों को सहयोग देने और इस दुर्घटना की जांच पर ध्यान दे रहे हैं।"

रडार से गायब होने से पहले विमान की दिशा में अचानक बदलाव हुआ। उड़ान संख्या एयरबस A320 ने बुधवार रात को 11.09 बजे पेरिस से उड़ान भरी थी और इसे गुरुवार सुबह 3.15 बजे काहिरा पहुंचना था, लेकिन इसका तड़के 2.45 बजे ही रडार के संपर्क से टूट गया। 

इजिप्ट एयर' का कहना है कि विमान जब लापता हुआ, तब वह 37,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। ओलांद ने पुष्टि की है कि एयरबस ए320 में सवार 66 यात्रियों में से 30 मिस्र के, 15 फ्रांस के, दो इराक के, एक-एक ब्रिटेन, बेल्जियम, सूडान, चाड, पुर्तगाल, अल्जीरिया, कनाडा, सऊदी अरब और कुवैत के नागरिक हैं।

यह विमान गुरुवार को पेरिस से मिस्र की राजधानी काहिरा जाते समय लापता हो गया। पेरिस के अभियोजक ने इजिप्ट एयर की उड़ान संख्या एमएस804 के लापता होने की जांच शुरू कर दी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement