1. France: साल 2004 के आसपास फ्रांस में बेहद ही विवादास्पद कानून बनाया गया। इसके मुताबिक स्कूल में बच्चों को किसी भी तरह के धार्मिक चिह्नों जैसे कि बुरका, क्रॉस, और यहूदी टोपी पहनने पर मनाही लगाई गई। फिर 2011 में इसे आम जनता के लिए भी बैन लगा दिया गया। साथ ही इस पर जुर्माना भी लगाया गया और लोगों को फ्रेंच सीखने पर मजबूर किया गया।
अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें