Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. बेटे को पहाड़ से गिरने से नहीं रोक पाया, तो पिता ने साथ कूदकर दे दी जान...

बेटे को पहाड़ से गिरने से नहीं रोक पाया, तो पिता ने साथ कूदकर दे दी जान...

येरूशलम: पिता के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वह अपने बच्चे के सामने आने वाली मुसीबतों के आगे एक चट्टान बनकर खड़ा रहता है पित भले ही कुछ ना कहे लेकिन अपने बच्चे

India TV News Desk
Published on: December 14, 2016 15:02 IST
he couldnt break his sons fall so father plunged with him...- India TV Hindi
he couldnt break his sons fall so father plunged with him off a cliff

येरूशलम: पिता के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वह अपने बच्चे के सामने आने वाली मुसीबतों के आगे एक चट्टान बनकर खड़ा रहता है पित भले ही कुछ ना कहे लेकिन अपने बच्चे की सुरक्षा की चिंता एक पिता को सबसे अधिक होती है ठीक ऐसा ही इजराइल में हुआ। इजराइल की इस घटना ने पूरी दुनिया को झंकझोर कर रख दिया है और एक मिसाल कायम की है। यहां एक पिता ने अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खुद को कुर्बान कर दिया। इस घटना से इजराइल में शोक की एक लहर सी दौड़ गई है।

बीते शुक्रवार को इजराइली मीडिया ने इस घटना की कवरेज की और पिता और बेटे की एक तस्वीर लोगों ते सामने पेश की। 50-वर्षीय पिता का नाम ओमरी था जो कि आधुनिक लेबनानी इतिहास में शोध कर रहे थे जबकि उनके 10 वर्षीय बेटे का नाम इलाई था। घटना उस समय की है जब ओमरी और इलाई डेड सी के पास जूडियान मरुस्थल की गहरी घाटियों में एक ग्रुप के साथ थे। इसी बीच एक जगह चट्टानों में ठोके गए हैंडलों के ज़रिये नीचे उतरते हुए इलाई अपने पिता के ऊपर आ गिरा। ओमरी इलाई को गिरते हुए नहीं रोक पाया और इलाई के साथ वह भी नीचे गिर गया। ग्रुप में एक डॉक्टर ने उनकी मदद करनी चाही लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

ओमरी की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन इलाई अर्द्धमूर्च्छित अवस्था में ही था, जहां बचाव दल भी समय पर नहीं आ पाया। इलाई को हेलीकॉप्टर की मदद से बीरशेबा शहर के अस्पताल तक पहुंचाया गया, जहां रविवार को उसकी मृत्यु हो गई। परिवार ने इलाई के अंगों को दान करने का फैसला किया है। अस्पताल प्रवक्ता ने बताया कि "जब हमें मंज़ूरी मिल गई, (तेल अवीव के निकट) श्नाइडर चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल ने एक साथ कई ट्रांसप्लान्ट ऑपरेशन शुरू कर दिए।"

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement