Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. दुनिया भर में 12 लाख के पार पहुंचे कोरोना वायरस के मामले, इटली में 15 हजार से ज्यादा की मौत

दुनिया भर में 12 लाख के पार पहुंचे कोरोना वायरस के मामले, इटली में 15 हजार से ज्यादा की मौत

कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक दुनिया भर में 12 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 05, 2020 9:07 IST
CoronaVirus- India TV Hindi
Image Source : AP CoronaVirus

कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक दुनिया भर में 12 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं 64 हजार से ज्यादा लोग इस घातक बीमारी के चलते जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस से इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है जहां अब तक कोरोना वायरस के 311,357 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मौत के मामले में इटली सर्वाधिक प्रभावित है, यहां 15,362 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत की बात करें तो यहां पर 3072 लोगों को यह घातक वायरस अपनी चपेट में ले चुका है, वहीं 75 लोगों की मौत हो चुकी है। 

कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े प्रस्तुत करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के 1,201,473 मामले आ चुके हैं। वहीं 64,691 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में दुनिया भर में 84,811 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक दिन में 5,517 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यूरोप के तीन बड़े देशों इटली, स्पेन और फ्रांस के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। इटली में 4800 नए मामलों के साथ ही कुल 124,632 मामले सामने आ चुके हैं। फ्रांस में कल एक ही दिन में 1000 से ज्यादा लोगों की जान गई है। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 7,560 पहुंच गया है। 

कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिकी की बात करें तो यहां कोरोना के मामलों की संख्या 311,357 पहुंच गई है। यानि विश्व के 25 प्रति मामले इसी देश से आए हैं। यहां कल 1048 लोगों ने इस वायरस से जान गंवाई है। इसके साथ ही यहां मौत का आंकड़ा 8,452 पर पहुंच गया है। यहां सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है, यहां देश के करीब 30 फीसदी मामले सामने आए हैं। यानि अब तक 114,775 लोग प्रभावित हो चुके हैं, वहीं सिर्फ इसी शहर में 3,565 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement