Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. बच्ची ने हेल्पलाइन पर किया फोन, कहा मेरी मम्मी ने एलियन को जन्म दिया है

बच्ची ने हेल्पलाइन पर किया फोन, कहा मेरी मम्मी ने एलियन को जन्म दिया है

नई दिल्ली: अक्सर भाई-बहनों के आने से बच्चों को खुशी मिलती है और इसी के साथ बच्चों में एक तरह की इनसिक्योरिटी भी होती है। छोटे भाई-बहनों के आ जाने से बड़े भाई-बहनों को लगने

India TV News Desk
Published on: March 09, 2017 16:50 IST
girls called emergency number said save us from alien- India TV Hindi
girls called emergency number said save us from alien

नई दिल्ली: अक्सर भाई-बहनों के आने से बच्चों को खुशी मिलती है और इसी के साथ बच्चों में एक तरह की इनसिक्योरिटी भी होती है। छोटे भाई-बहनों के आ जाने से बड़े भाई-बहनों को लगने लगता है कि उन्हें मात-पिता का पूरा प्यार नहीं मिल पा रहा है, यहां तक कि वह यह तक सोचने लगते हैं कि माता-पिता उनके हिस्से का प्यार भी उनके छोटे-भाई बहन को कर रहे हैं। ऐसा कि एक वाक्या हाल में देखने को मिला। 26 वर्षीय एक महिला के साथ यह अजीब घटना हुई।

दरअसल बात उस समय की है जब महिला प्रग्नेंट थी। महिला घर पर अपनी बेटियों के साथ अकेली थी। महिला को डिलीवरी डेट से पहले ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई जिसके चलते उसने घर के डोरमैट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। 8 साल की बच्ची ने जह अपनी मां को इस हाल में देका तो उसने तुरंत ही इमरजेंसी नंबर पर फोन करके कहा कि उसकी मां ने एलियन को जन्म दिया है, और उसे तुरंत मदद ही जरूरत है।

26 साल की कैनटीला एडमंड ने डिलीवरी से 10 दिन पहले ही बेटी ईवा को जन्म दिया। जब कैनटीला की 8 वर्षीय बेटी कायरा ने यह सब देखा तो वह डर गई और अपनी मां के हालाट देखकर उसने तुरंत ही इमरजेंसी नंबर पर फओन कर कहा कि, उसकी मां ने अभी-अभी डोरमैट पर एक एलियन को जन्म दिया है, लेकिन उसकी चचेरी बहन ने उससे कहा कि मां ने एलियन को नहीं बल्कि मेंढ़क को जन्म दिया है। कायरा ने फटाफट अपनी मां को पानी और तौलिया लाकर दिया। हालांकि इन सब के बीच कैनटीला की मां और बहन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर मां और बच्चे को स्वस्थ बताया गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement