Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सेल्फी की चाहत में दो चट्टानों के बीच जा फंसीं मोहतरमा, नहीं मिली सेल्फी खो दिया मोबाइल

सेल्फी की चाहत में दो चट्टानों के बीच जा फंसीं मोहतरमा, नहीं मिली सेल्फी खो दिया मोबाइल

एक मोहतरमा सूर्यास्त के साथ एक बेहतरीन सेल्फी लेने की जुगत में थीं, लेकिन इसी बीच उनका पांव दगा दे गया और वो दो चट्टानों के बीच जा पहुंचीं।

India TV News Desk
Published on: April 20, 2016 18:13 IST
selfie- India TV Hindi
selfie

अंकारा: कहते हैं कि फितूर जो न करवाए वो कम है। अपने फितूर को पूरा करने के चक्कर में लोग अक्सर नतीजे की परवाह नहीं करते और कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि उन्हें पछतावा होने लगता है। कुछ ऐसा ही हुआ एक मोहतरमा के साथ जिनपर सेल्फी का भूत सवार था। लेकिन वो सही पोज के चक्कर में दो चट्टानों के बीच जा फंसी और फिर उन्हें बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझा।

दरअसल ये मोहतरमा एक यूनीवर्सिटी स्टूडेंट हैं और वो सूर्यास्त के साथ एक बेहतरीन सेल्फी लेने की जुगत में थीं, लेकिन इसी बीच उनका पांव दगा दे गया और वो दो चट्टानों के बीच जा पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद मोहतरमा बाहर आ पाईं और उन्होंने राहत की सांस ली। सेल्फी का भूत इन दिनों लोगों पर इस कदर हावी है कि प्रमुख शहरों को नो सेल्फी जोन में शामिल करना पड़ गया है। ऐसे बहुत सारे वाकये सामने आए हैं जिनमें सेल्फी के कारण लोगों की जानें गई हैं।

कैसे फंसी मोहतरमा:

सेविले के नाम की ये मोहतरमा सैमसन प्रांत के अटाकुम जिले में तुर्की के उत्तरी तट पर मेरिना के पास चहलकदमी कर रही थीं। उसने तय किया था कि उसे चट्टानों के ऊपर से किस तरह का पोज अपने मोबाइल कैमरे में कैद करना है। वो जैसे ही फोटो खींचने वाली थी उसके हांथ से मोबाइल फिसल गया और वो गिर गई। मोबाइल को पकड़ने के चक्कर में वो फिसलकर दो चट्टानों के बीच जा फंसीं। आनन-फानन में फायर सर्विस को बुलाया गया और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद वो चट्टानों के चंगुल से छूट पाईं। हालांकि वो सेल्फी नहीं ले पाईं और वो जब चट्टानों के बीच से बाहर आईं अंधेरा हो चुका था। इसके कारण मोहतरमा ने अपना फोन भी खो दिया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement