Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. फ्रांस विमान हादसा : सह पायलट ने जानबूझकर दुर्घटनाग्रस्त किया

फ्रांस विमान हादसा : सह पायलट ने जानबूझकर दुर्घटनाग्रस्त किया

पेरिस: फ्रांस में हुई जर्मनविंग्स विमान दुर्घटना मामले में फ्रांस के सरकारी अभियोजक ने  कहा कि जर्मनविंग्स के विमान ए320 को जानबूझकर उसके सहचालक ने दुर्घटनाग्रस्त किया, जिसमें कुल 150 लोगों की जान गई। फ्रेंच

IANS
Updated on: March 27, 2015 12:25 IST
- India TV Hindi

पेरिस: फ्रांस में हुई जर्मनविंग्स विमान दुर्घटना मामले में फ्रांस के सरकारी अभियोजक ने  कहा कि जर्मनविंग्स के विमान ए320 को जानबूझकर उसके सहचालक ने दुर्घटनाग्रस्त किया, जिसमें कुल 150 लोगों की जान गई। फ्रेंच अभियोजक ब्राइस रॉबिन ने मर्सिले में एक संवाददाता सम्मेलन मे गुरुवार को कहा कि विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने के लिए पायलट एंड्रियाज जी लूबिट्ज की गतिविधियों का विश्लेषण किया जाएगा।

स्पेन की समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अभियोजक ने संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटना स्थल से बरामद कॉकपिट व्यॉइस रिकॉर्डर में रिकार्ड बातचीत को सुनने के बाद वह इस निष्कर्ष तक पहुंचे हैं।

समाचार चैनल बीबीसी के मुताबिक, लुफ्तहांसा के अधिकारियों ने संवाददाताओं से कहा कि जान-बूझकर जर्मनविंग्स के विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने पर वह स्तब्ध हैं, क्योंकि सह पायलट की आतंकवाद की कोई पृष्ठभूमि नहीं है। लूबिट्ज साल 2013 में कंपनी में शामिल हुए थे और उन्हें 630 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव था।

लुफ्तहांसा के मुख्य कार्यकारी कार्स्टन स्पोहर ने इसे सबसे भयानक घटना करार दिया।

रॉबिन ने कहा कि बार्सिलोना से उड़ान भरने के कुछ देर बाद 28 वर्षीय सह पायलट ने जानबूझकर दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि उड़ान के पहले 20 मिनट तक दोनों के बीच सामान्य ढंग से बातचीत होती रही। इसके बाद पायलट कॉकपिट से बाहर गए। सीट के घूमने और दरवाजा बंद होने की आवाज साफ सुनी जा सकती है। पायलट द्वारा सह पायलट को दरवाजा खोलने के लिए लगाई गई आवाज भी सुनी जा सकती है।

अंतिम क्षणों तक सह पायलट जिंदा था, क्योंकि उसके सांसों की आवाजें सुनी जा सकती हैं, लेकिन उसने पायलट को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अंतिम 10 मिनटों के दौरान कोई बातचीत नहीं हुई। जिस वक्त पायलट दरवाजा खोलने के लिए कह रहे थे, विमान का नीचे आना शुरू हो गया था।

रॉबिन के मुताबिक, इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि सह पायलट एक आतंकवादी था।

स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के डसेलडॉर्फ जा रहा जर्मनी की किफायती विमान सेवा लुफ्तहांसा का एयरबस ए320 विमान मंगलवार को फ्रेंच आल्प्स (फ्रांसीसी पहाड़ी क्षेत्र) के आल्पस-डे-हौते प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार सभी 150 यात्रियों की दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिनमें 144 यात्री और छह विमान कर्मचारी शामिल थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement