बर्लिन: जर्मनविंग्स विमान हादसा मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। लुफ्थांसा फ्लाइट स्कूल ने कहा है कि विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने वाला सहपायलट आंद्रेस लुबित्ज साल 2009 में अवसाद से बुरी तरह पीड़ित रहा था। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, लुफ्थांसा ने आंतरिक जांच के बाद मंगलवार को अपनी विज्ञप्ति में लुबित्ज से संबंधित एक नई सूचना का खुलासा किया। उसने लुबित्ज के प्रशिक्षण तथा चिकित्सा इतिहास से संबंधित अतिरिक्त दस्तावेजों को जर्मनी के अभियोजक को भेज दिया।
लुफ्थांसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कार्स्टन पोहर ने कहा कि साल 2009 में लुबित्ज उड़ान प्रशिक्षण के बीच में ही लापता हो गया था, लेकिन उसने अपनी अनुपस्थिति के बारे में कुछ नहीं बताया था।
एयरलाइन ने इस बात पर जोर दिया कि कई महीनों के अंतराल के बाद चिकित्सकों ने लुबित्ज को एक चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया, जिसके मुताबिक वह विमान उड़ाने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम था।
लुफ्थांसा द्वारा जर्मनी के अधिकारियों को उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में वे ई-मेल भी हैं, जो उस दौरान लुबित्ज तथा फ्लाइट स्कूल के बीच आदान-प्रदान हुए थे।
लुफ्थांसा ने मंगलवार को कहा कि ई-मेल में सह पायलट ने चिकित्सा दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं, जिनमें यह दर्शाया गया है कि वह गंभीर अवसाद से उबर चुका है। कंपनी ने जांच में हर तरह के सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई है।
उल्लेखनीय है कि जर्मनविंग्स कंपनी लुफ्थांसा विमानन कंपनी की इकाई है। जर्मनविंग्स का विमान बीते सप्ताह मंगलवार को दक्षिणी फ्रांस के आल्प्स-डी-हौत प्रांत में आल्प्स पहाड़ी पर 24 मार्च को तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
जर्मनी के दैनिक समाचार पत्र, बिल्ड ने मंगलवार को कहा कि जर्मनी के जांचकर्ताओं ने अनुमान लगाया है कि सह पायलट ने विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने का कदम हताशा में उठाया, क्योंकि उसे इस का बात डर था कि उसका पायलट लाइसेंस चिकित्सा कारणों से रद्द हो सकता है।
पहचान जाहिर न करने की शर्त पर एक जांचकर्ता ने कहा, "विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का हमारे लिए मुख्य कारण यही है कि लुबित्ज को इस बात का डर था कि खराब सेहत के कारण कहीं उसका पायलट लाइसेंस न छिन जाए।"
विभिन्न रपटों के मुताबिक, जून में लुबित्ज को अपने लाइसेंस का नवीनीकरण कराना था।
अखबार की रपट के मुताबिक, सह पायलट (27) को इस साल फरवरी तथा मार्च के बीच तीन बार डसेलडॉर्फ युनिवर्सिटी ऑफ हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था।
जर्मनी के संघीय अभियोजक ने सोमवार को कहा कि फ्लाइंग लाइसेंस पाने के पहले आत्महत्या करने की प्रवृत्ति के कारण लुबित्ज ने साइकोथैरेपी की सहायता ली थी।
बिल्ड ने रविवार को हालांकि यह भी कहा कि लुबित्ज का संभावित रेटिनल डिटैचमेंट के लिए इलाज किया गया था।
इससे अलग, बिल्ड ने मंगलवार को कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुए जर्मनविंग्स विमान के मलबे से एक वीडियो बरामद हुआ था, जिसमें दुर्घटना के पहले यात्री केबिन की तस्वीरें रिकॉर्ड हैं।
समाचारपत्र ने साथ ही कहा कि उसने फ्रेंच पत्रिका पेरिस मैच के साथ वह वीडियो देखी है और उसकी प्रामाणिकता पर उंगली नहीं उठाई जा सकती। हालांकि इसमें दर्ज तस्वीरें काफी हिल-डुल रही हैं और इसमें किसी व्यक्ति को पहचाना नहीं जा सकता। इसमें विभिन्न भाषाओं में लोग 'ओ माइ गॉड' कहते दिख रहे हैं।
इसके अलावा, इसमें कम से कम तीन बार किसी धातु से कहीं पर वार किए जाने की आवाजें सुनी जा सकती हैं, जो शायद विमान के पायलट द्वारा कॉकपिट के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश लगती है, जिसमें लुबित्ज बंद था।
समाचार पत्र ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह वीडियो कैसे रिकॉर्ड किया गया, लेकिन उसने एक मोबाइल फोन विशेषज्ञ का साक्षात्कार प्रकाशित किया है, जिसके मुताबिक उपकरण नष्ट हो सकता है, लेकिन उसके अंदर स्थित चिप या वीडियो कार्ड में सूचनाएं संरक्षित रह सकती हैं।