Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. तुर्की: तख्तापलट की कोशिश के बाद जनरलों, न्यायाधीशों को गिरफ्तार किया

तुर्की: तख्तापलट की कोशिश के बाद जनरलों, न्यायाधीशों को गिरफ्तार किया

तुर्की में राष्ट्रपति रेचप तैयप अर्दोआन की सरकार का तख्तापलट करने की विफल कोशिश के बाद कथित षड़यंत्रकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई में देश के तीन शीर्ष जनरलों और सैकड़ों सैनिकों समेत तकरीबन 6000 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

India TV News Desk
Updated on: July 18, 2016 6:55 IST
turkey- India TV Hindi
turkey

इस्तांबुल: तुर्की में राष्ट्रपति रेचप तैयप अर्दोआन की सरकार का तख्तापलट करने की विफल कोशिश के बाद कथित षड़यंत्रकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई में देश के तीन शीर्ष जनरलों और सैकड़ों सैनिकों समेत तकरीबन 6000 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि अर्दोआन ने अमेरिका आधारित धर्मगुरू फतहुल्ला गुलेन को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए देश को इस विषाणु से मुक्त कराने का आज संकल्प लिया। अर्दोआन ने यह भी कहा कि नाकाम तख्तापलट के बाद तुर्की सजाए मौत बहाल करने पर सोच सकता है।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत विश्व नेताओं ने सत्ता पर कब्जा के सेना के एक धड़े की कोशिश की कड़े शब्दों में निंदा की, लेकिन साथ ही बदले की कार्रवाई पर भी चिंता जताई। सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू के अनुसार न्याय मंत्री बाकर बोजदाग ने बताया, सफाया अभियान जारी है। हमने करीब 6,000 लोगों को हिरासत में लिया है। यह संख्या 6,000 से उपर जाएगी। हिरासत में लिए गए लोगों में वरिष्ठ सैन्य कमांडर, शीर्ष न्यायाधीश, अभियोजक और अर्दोआन के एक सैन्य सलाहकार भी शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त सरकार के विरोधी समझे जाने वाले अनेक न्यायाधीशों और अभियोजकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। सरकार ने तकरीबन 3000 न्यायाधीशों और अभियोजकों को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है जबकि जांचकर्ता सरकार का तख्तापलट करने की कोशिश करने के आरोपों में षड़यंत्रकारियों के खिलाफ अदालती मामले तैयार कर रहे हैं। पिछले दिनों सेना के एक गुट ने एर्दोगन सरकार को अपदस्थ करने का प्रयास किया था। बहरहाल, तख्तापलट का यह प्रयास नाकाम कर दिया गया।

इस बीच, एक रिपोर्ट के अनुसार अर्दोआन ने तख्तापलट में मारे गए लोगों के जनाजे के अवसर पर अपने संबोधन में गुलेन की तरफ इशारा करते हुए कहा, हम राज्य के सभी निकायों से इस विषाणु का सफाया जारी रखेंगे क्योंकि यह विषाणु फैला है। बदकिस्मती से किसी कैंसर की तरह इसने राज्य को ढक लिया है। अर्दोआन ने इस्तांबुल की फातिह मस्जिद में शोक मना रहे हजारों लोगों को आगाह करते हुए कहा, हम यह जानते हैं और हमने सभी संबंधित प्राधिकारों को कह दिया है।

सरकार पहले ही कह चुकी है कि तख्तापलट की कोशिश में संदिग्ध संलिप्तता को लेकर करीब 3000 सैनिकों को हिरासत में लिया जा चुका है। देश में सरकार को पलटने की कवायद शुक्रवार की रात को शुरू की गयी थी लेकिन कल तड़के इसे विफल कर दिया गया। अधिकारियों का दावा है कि तख्तापलट की साजिश रचने वाले गुलेन के प्रति वफादार थे। अर्दोआन ने अकसर गुलेन पर आरोप लगाया कि वह उनकी सरकार का तख्तापलट करने की कोशिश कर रहे हैं। एनटीवी टेलीविजन ने कहा है कि अब तक विभिन्न ग्रेड के 34 जनरलों को हिरासत में लिया जा चुका है।

तुर्क अधिकारियों ने वायुसेना के एक वरिष्ठ जनरल और एक दर्जन अन्य संदिग्धों को एक प्रमुख वायुसेना ठिकाने में हिरासत में रखा है जिसका इस्तेमाल अमेरिका सीरिया पर हमले के लिए करता है। हुर्रियत समेत अन्य समाचार पत्रों के अनुसार वायुसेना के ब्रिगेडियर जनरल बकीर एरकान वान को निचले रैंक के कई अधिकारियों के साथ कल तुर्की के दक्षिणी अदाना प्रांत के इंकिर्लिक वायुसेना अड्डे से हिरासत में ले लिया गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement