Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. गाम्बिया: सुरक्षा प्रतिष्ठान ने दिया तेरंगा FM का प्रसारण बंद करने का आदेश

गाम्बिया: सुरक्षा प्रतिष्ठान ने दिया तेरंगा FM का प्रसारण बंद करने का आदेश

बांजुल: गाम्बिया सुरक्षा प्रतिष्ठान ने मशहूर एवं स्वतंत्र रेडियो स्टेशन तेरंगा एफएम को बंद करने का आदेश दिया है। इस आदेश के पीछे का कारण नहीं बताया गया है। एक सुरक्षा सूत्र और स्टाफ सदस्य

India TV News Desk
Published on: January 02, 2017 12:12 IST
 याह्या जाम्मे- India TV Hindi
याह्या जाम्मे

बांजुल: गाम्बिया सुरक्षा प्रतिष्ठान ने मशहूर एवं स्वतंत्र रेडियो स्टेशन तेरंगा एफएम को बंद करने का आदेश दिया है। इस आदेश के पीछे का कारण नहीं बताया गया है। एक सुरक्षा सूत्र और स्टाफ सदस्य ने बताया कि स्टेशन को इससे पहले भी बंद कराया जा चुका है। वर्ष 2015 में राष्ट्रपति याह्या जामेह की की एक तस्वीर को निजी तौर पर साझा करने को लेकर इसके प्रबंधक पर देशद्रोह तथा झूठी खबर देने के आरोप लगाए गए थे।

एक स्टाफ सदस्य ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, कल दोपहर करीब दो बजकर तीस मिनट पर राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के चार लोग और एक पुलिस अधिकरी ने रेडियो स्टेशन आकर हमें प्रसारण को बंद करने को कहा। स्टाफ सदस्य ने कहा, उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से प्रसारण को बंद करने के लिए कहने का आदेश एनआईए के महानिदेशक यांकूबा बडजे ने दिया है। हमने उनसे उनकी इस कार्रवाई का कारण बताने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कहा कि वे केवल कार्यकारी आदेश पर काम कर रहे हैं और उन्हें इसका कारण नहीं पता।

एक सूरक्षा सूत्र ने बताया कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सूत्र ने कहा, हमने उन्हें सिर्फ प्रसारण बंद करने के लिए कहा और उन्होंने हमारे साथ सहयोग किया। उन्होंने दोपहर से प्रसारण बंद कर दिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement