डकार (सेनेगल): गांबिया के राष्ट्रपति ने देश को यह कहते हुए इस्लामी गणराज्य घोषित कर दिया है कि इस्लाम देश की बहुसंख्यक आबादी का धर्म है और यह विगत के औपनिवेशक काल से हटने का एक प्रयास है।
राष्ट्रपति याह्या जम्मेह ने यह घोषणा शुक्रवार को एक राजनीतिक रैली के अंत में की। उन्होंने कहा कि यह फैसला देश की धार्मिक पहचान और मूल्यों के अनुरूप है, जहां करीब 90 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है।
जम्मेह ने आश्वासन दिया कि ईसाइयों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांबिया औपनिवेशिक विरासत को जारी नहीं रख सकता। देश को 1965 में ब्रिटेन से आजादी मिली थी।