Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. G20: 12 साल बाद बातचीत के लिए एक साथ बैठे भारत, रूस और चीन

G20: 12 साल बाद बातचीत के लिए एक साथ बैठे भारत, रूस और चीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को एक साथ बैठकर बात की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 01, 2018 10:21 IST
G20 Summit: PM Modi holds trilateral meeting with Xi, Putin in Argentina | Twitter
G20 Summit: PM Modi holds trilateral meeting with Xi, Putin in Argentina | Twitter

ब्यूनस आयर्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को एक साथ बैठकर बात की। अपनी इस मुलाकात के दौरान तीनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा चर्चा की। खास बात यह रही कि तीनों देशों के बीच करीब 12 साल बाद यह दूसरी त्रिपक्षीय वार्ता रही। रूस, भारत और चीन की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली त्रिपक्षीय बैठक की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘विकास में महत्वपूर्ण भागीदारों के साथ संबंध प्रगाढ़। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, राष्ट्रपति जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्यूनस आयर्स में आरआईसी (रूस, भारत, चीन) त्रिपक्षीय वार्ता में हिस्सा लिया।' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘12 साल के अंतराल में दूसरी बार रूस-भारत-चीन (आरआईसी) की त्रिपक्षीय बैठक ब्यूनस आयर्स में हुई। सकारात्मकता और गर्मजोशी से लबरेज इस बैठक में नेताओं ने वैश्विक शांति और स्थिरता में योगदान देने वाले विषयों पर सहयोग और तालमेल पर चर्चा की।’


इससे पहले दिन में भारत, जापान और अमेरिका ने अपनी पहली त्रिपक्षीय बैठक में वैश्विक और बहुपक्षीय हितों के मुख्य मुद्दों पर चर्चा की। सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिशों के बीच हुई इस चर्चा को बेहद अहम माना जा रहा है। इस बैठक में भारत ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र को साझा आर्थिक वृद्धि वाला क्षेत्र बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

मोदी ने जोर दिया कि भारत ‘साझा मूल्यों पर साथ काम करना जारी रखेगा। मोदी ने कहा, ‘जब आप जापान, अमेरिका और भारत के नामों के पहले अक्षर पर जाएंगे तो यह JAI (जय) है और इसका मतलब हिंदी में सफलता होता है।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement