त्रिपोली: लीबिया की एकीकृत सरकार के नेता फायेज अल-सराज ने इस्लामिक स्टेट समूह के बलों से आजादी मिलने के बाद सिर्ते में सैन्य अभियानों की समाप्ति की औपचारिक तौर पर घोषणा कर दी है। लीबिया में यह आईएस के कब्जे वाला आखिरी प्रमुख क्षेत्र था।
हालांकि प्रधानमंत्री पद के दावेदार सराज ने चेतावनी दी कि इस्लामी विद्रोहियों के खिलाफ युद्ध खत्म नहीं हुआ है। सराज ने कल टीवी पर दिए एक भाषण में कहा कि तटीय शहर सिर्ते में आईएस के खिलाफ अभियान शुरू होने के आठ माह बाद मैं शहर में सैन्य अभियानों की समाप्ति और शहर की आजादी की औपचारिक तौर पर घोषणा करता हूं।
हालिया घोषणा से दो सप्ताह पहले ही यह घोषणा की गई थी कि यह इलाका सरकार के वफादार बलों के नियंत्रण में है। सराज ने मोरक्को में शांति समझौते पर हस्ताक्षर की पहली वर्षगांठ पर सिर्ते के संदर्भ में घोषणा की। विभिन्न सैन्य बलों को एक एकजुट सेना के रूप में गठित करने पर जोर देते हुए और साथ ही चेतावनी देते हुए कहा, सिर्ते के लिए लड़ाई खत्म हो चुकी है लेकिन लीबिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है।