Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. जब हाथी ने खींची सेल्फी..

जब हाथी ने खींची सेल्फी..

वेंकूवर: यदि आप पिछले साल काले मैकाक (बंदर की प्रजाति) की सेल्फी देखकर दंग रह गए हैं तो तैयार हो जाइए। इस बार सामने आई है एक हाथी की सेल्फी, जो आपको दांतों तले उंगली

IANS
Updated on: May 22, 2015 9:59 IST
जब हाथी ने खींची...- India TV Hindi
जब हाथी ने खींची सेल्फी..

वेंकूवर: यदि आप पिछले साल काले मैकाक (बंदर की प्रजाति) की सेल्फी देखकर दंग रह गए हैं तो तैयार हो जाइए। इस बार सामने आई है एक हाथी की सेल्फी, जो आपको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगी। हाथी की इस सेल्फी को 'एल्फी' के नाम से संबोधित किया जा रहा है। वेबसाइट 'ग्लोबलन्यूज डॉट सीए' के मुताबिक, सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस हाथ की सेल्फी एल्फी ट्रेंड कर रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व छात्र क्रिस्टिन लेब्लैंक ने इसे पोस्ट किया है।

यह एल्फी दक्षिणपूर्व थाईलैंड के कोह फांगान द्वीप पर ली गई।

लेब्लैंक ने 'ग्लोबलन्यूज डॉट सीए' को बताया, "मैं फोटो खींच रहा था और हाथी को केला खिला रहा था, जब मेरे केले खत्म हो गए तो हाथी ने मेरा गोप्रो कैमरा लपक लिया। कैमरा टाइम लेप्स सेटिंग पर था। इसके बाद लगातार कई सेल्फी खींचती रही।

लेब्लैंक ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

काले मैकाक ने ऐसी ही एक अद्भुत सेल्फी पिछले साल इंडोनेशिया द्वीप के सुलावेसी में ली थी। इस सेल्फी पर विकीपीडिया और फोटोग्राफर के बीच विवाद भी हुआ था। दरअसल, दोनों ही इस पर अपने स्वामित्व का अधिकार जता रहे थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement