Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. बेहतर संबंधों के लिए तुर्की के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगी टेरेसा मे

बेहतर संबंधों के लिए तुर्की के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगी टेरेसा मे

अंकारा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाल ही में मुलाकात कर चुकीं ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरेसा मे आज अंकारा में तुर्की के नेताओं के साथ मुलाकात करने वाली हैं। इस मुलाकात से उनकी यह उम्मीद

India TV News Desk
Updated on: January 28, 2017 16:39 IST
for better relation theresa may will meet turkey leaders- India TV Hindi
for better relation theresa may will meet turkey leaders

अंकारा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाल ही में मुलाकात कर चुकीं ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरेसा मे आज अंकारा में तुर्की के नेताओं के साथ मुलाकात करने वाली हैं। इस मुलाकात से उनकी यह उम्मीद जुड़ी है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने से पहले तुर्की के साथ संबंधों को विस्तार दिया जाए और एक नया व्यापारिक संबंध बनाया जाए।

तुर्की राजधानी की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंची टेरेसा राष्ट्रपति रेसेप तैयप एद्रोगन और प्रधानमंत्री बिनाली यल्दिरिम के साथ बातचीत करेंगी। प्रधानमंत्री बनने के बाद टेरेसा की यह पहली अंकारा यात्रा है। बीते 15 जुलाई को तुर्की में तख्तापलट की विफल कोशिश और फिर हुई कड़ी कार्रवाई के बाद यूरोपीय संघ के कई देश अपने शीर्ष अधिकारियों को वहां भेजने से हिचकिचाते रहे हैं। लेकिन टेरेसा हाल में अंकारा का दौरा कर चुके कई वरिष्ठ ब्रितानी मंत्रियों की तरह यहां की यात्रा करेंगी।

प्रतीकात्मक रूप में तुर्की का दौरा टेरेसा की विदेश यात्रा का अंतिम चरण है। इससे पहले वह ट्रंप की पहली विदेशी मेहमान नेता बनकर व्हाइट हाउस गई थीं। तुर्की 1960 के दशक से ही यूरोपीय संघ में शामिल होने की कोशिश करता रहा है। वह ब्रिटेन को अपनी इस कोशिश के समर्थक के रूप में देखता रहा है। लेकिन जून में ब्रिटेन की ओर से ब्लॉक को छोड़ने के पक्ष में मतदान किए जाने के बाद से दोनों ही पक्ष संबंधों में एक नई गति लाने की कोशिश कर रहे हैं। लंदन गैर-यूरोपीय संघ देशों के साथ ब्रेग्जिट के बाद के व्यापारिक सौदों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement