काहिरा: मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में सेना के छापे के दौरान कम से कम 5 आतंकवादी मारे गए जबकि 16 अन्य गिरफ्तार किए गए। मिस्त्र के इस इलाके में आए दिन सेना और आतंकियों के बीच झड़प होती रहती है और जानमाल का भारी नुकसान होता है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मिस्र की सेना के प्रवक्ता कर्नल तामेर अल रफा ने एक बयान में बताया कि मारे गए आतंकवादियों में एक सिनाई के आतंकवादी संगठन अनसार बीत अल मकदस के नेताओं में से है। उन्होंने बताया कि इस छापे में 16 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार भी किए गए।
मिस्र के उत्तरी सिनाई में जनवरी 2011 की क्रांति के बाद कई आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इसी क्रांति में मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को पद और सत्ता गंवानी पड़ी थी।