Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. VIDEO: बच्चे को मरा हुआ समझा, मगर पानी में चल रही थी उसकी सांसे

VIDEO: बच्चे को मरा हुआ समझा, मगर पानी में चल रही थी उसकी सांसे

तुर्की: तुर्की के मछुआरों का पानी में डूबते हुए बच्चे को बचाने का एक दिल-पिघला देने वाला वीडियो सामने आया है। पानी में तैरते एक 18 महीने के बच्चे को लोगों ने मरा हुआ मान

Bhasha
Updated on: October 27, 2015 15:46 IST
हैरतअंगेज ऑपरेशन में...- India TV Hindi
हैरतअंगेज ऑपरेशन में नाविकों ने बचाई मासूम की जान

तुर्की: तुर्की के मछुआरों का पानी में डूबते हुए बच्चे को बचाने का एक दिल-पिघला देने वाला वीडियो सामने आया है। पानी में तैरते एक 18 महीने के बच्चे को लोगों ने मरा हुआ मान लिया था, लेकिन जब तुर्की के कुछ मछुआरों ने समुद्र के पानी में तैरते इस बच्चे को पानी से बाहर निकाला तो उसकी सांसे चल रही थीं। इन लोगों ने बिना किसी देर के बच्चे के चेस्ट पर दबाव डालकर उसके शरीर  के भीतर गया सारा पानी निकाल लिया। राहत की बात यह है कि मछुआरों की समझदारी के चलते एक नवजात बच्चा मरते-मरते बच्चा है। अब इस बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो शूट करके यू-ट्यूब पर साझा किया गया है।

इस वीडियो को देखकर आप यकीनन भावुक हो जाएंगे। बोट के कैप्टन का कहना था कि बच्चा बिल्कुल ठंडा पड़ चुका था उसके हाथ-पैर सफेद पड़ गए थे। बच्चे और उसकी मां दोनों को ही बचा लिया गया है तथा उन्हें वापस कुसादासी भेज दिया गया है। इस राहत कार्य में 15 लोगों की जान बचाई जा चुकी है और ऐसा माना जा रहा है कि 15 लोग समुद्र में बह चुके हैं।  बच्चे के पिता ने एक रिपोर्ट में बताया कि बच्चा एकदम ठीक बै पिता से मिलने पर पता चला कि बच्चे का नाम हसन है। हसन के पिता ने मछुवारों रा शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपने मेरे बेटे औप उसकी मां को बचाकर एक नया जीवन दिया है।

आगे देखिए VIDEO

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement