मॉस्को। रूस में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच यहां पर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे मॉस्को के एक अस्पताल में आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई और करीब 200 अन्य मरीजों को बाहर निकाला गया। खबरों के अनुसार शहर के उत्तरी हिस्से में एक अस्पताल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। आग अस्पताल के उस वार्ड में लगी, जहां कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा था।
कॉस्को के मेयर सर्गेई सोबियानिन ने एक मरीज की मौत की खबरों की पुष्टि की और कहा कि जिन मरीजों को अस्पताल से निकाला गया है, उन्हें दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा। अभी यह नहीं पता चला है कि बाहर निकाले गए कितने मरीज कोविड-19 से संक्रमित हैं। खबरों के अनुसार शहर के उत्तरी हिस्से में एक अस्पताल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। आग अस्पताल के उस वार्ड में लगी, जहां कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा था।
रूस में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
वैश्विक आंकड़ों की बात करें तो दुनिया भर में अब तक 280,432 लोग इस घातक बीमारी की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। वहीं अब तक 4,100,788 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस समय एक्टिव् मामलों की संख्या 2,378,878 है। रूस में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। यहां अब तक 198,676 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां अब तक 1,827 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब तक ब्रिटेन में 31,587 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं इटली में मौत का आंकड़ा 30,395 पर पहुंच गया है। इसके अलावा स्पेन में 26,478 लोग और फ्रांस में 26,310 लोग मारे गए हैं।
कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े मुहैया कराने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में रविवार सुबह तक कोरोना के चलते मौत का आंकड़ा 80,037 पहुंच गया है। अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 1,347,309 पर पहुंच गई है। यहां पर 16,816 लोग कोरोना वायरस के चलते गंभीर रूप से बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। यहां कोरोनावायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 1,029,194 है। हालांकि 238,078 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।
भारत में आंकड़े 62000 के पार
देश में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार को 62,000 के आंकड़े को पार कर गई जबकि महामारी के कारण मरने वालों की संख्या भी 2,000 से ज्यादा हो गई है। राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आ रहे सैकड़ों मामलों और वैश्विक स्तर पर लॉकडाउन में ढील देने वाली अर्थव्यवस्थाओं में संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। भारत सरकार द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी के लिये चलाए गए व्यापक अभियान के बीच विदेश से सात मई को केरल लौटे दो लोगों के संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ रही हैं। ये दोनों लोग दुबई और अबुधाबी से अलग-अलग उड़ानों से भारत आए थे।