बुजुंबुरा: बुरूंडी की राजधानी पर कब्जा जमाने के लिए सरकारी सुरक्षाबलों तथा विद्रोही सैनिकों के बीच चल रहा घमासान गुरुवार को और तेज हो गया। बुरूंडी के नेशनल इंटेलिजेंस के पूर्व प्रमुख मेजर जनरल गॉडफ्रोइद नियोंबरे के नेतृत्व में तख्तापलट समर्थकों और राष्ट्रपति समर्थक सुरक्षाबलों के बीच देश के रेडियो व टेलीविजन भवन के चारों ओर धुआंधार गोलीबारी हो रही है।
राजधानी की सड़कें गुरुवार सुबह से ही सुनसान हैं, जबकि गोलियों और विस्फोटों की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं।
गॉडफ्रोइद नियोंबरे ने बुधवार को राष्ट्रपति पियर नकुरुं जिजा की बर्खास्तगी की घोषणा की थी, जो पूर्वी अफ्रीकी समुदाय (ईएसी) के नेताओं के साथ एक विशेष शिखर वार्ता के लिए तंजानिया के डार-एस-सलाम में हैं।
तख्तापलट के प्रयास के तुरंत बाद, नकुरुं जिजा ने ट्विटर पर लिखा कि तख्तापलट विफल रहा और हालत नियंत्रण में हैं।