ताइपे: ताइवान की राजघानी ताइपे में गुरुवार रात एक ट्रैन में हुए विस्फोट में 21 लोग घायल हो गए जिसमे से कुछ गंभीर रुप से घायल बताए जाते हैं।
ताईवान की सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी के अनुसार पुलिस ने कहा कि लगता है कि यात्री ट्रैन के सामान रखने वाले डिब्बे में विस्फोटक था जिससे आग लगी है। ये विस्फोटक 15-20 सेंटीमीटर लंबा था और पटाखे की तरह लगता है।
ताइवान रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक ट्रेन जब सॉन्गशॉन रेलवे स्टेशन पर थी तभी उसमें धमाका हुआ और आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना रात 10 बजे के आसपास हुई। फिलहाल धमाके और आग की वजह का पता नहीं चल पाया है।
टीआरए ने यह भी कहा है कि वो यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटनास्थल से कितने लोगों को निकाला गया और कितनों को बचा या गया। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भेजा गया है।