कादुना: पूर्वोत्तर नाइजीरिया के योला में लोगों की भीड़ में किए गए विस्फोट में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई। रेड क्रॉस और द नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (नेमा) ने यह जानकारी दी। यह विस्फोट मंगलवार को हुआ था। योला में नेमा समन्वयक साद बेल्लो ने कहा, अभी तक 32 लोगों की मौत की सूचना मिली है और करीब 80 लोग घायल हुए हैं। रेड क्रॉस ने इस विस्फोट का शिकार बने लोगों की संख्या थोड़ी कम बताते हुए कहा कि इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई और 72 अन्य लोग घायल हो गए।