Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. लेबनान की राजधानी बेरूत में जोरदार धमाका, पत्तों की तरह उड़ गई इमारतें

लेबनान की राजधानी बेरूत में जोरदार धमाका, पत्तों की तरह उड़ गई इमारतें

विस्फोट दोपहर के वक्त हुआ और राजधानी बेरूत में अफरातफरी मच गई। निवासियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि कुछ किलोमीटर तक घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग टूट गईं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 05, 2020 1:47 IST
Explosion in beirut capital of lebanon
Image Source : PTI Explosion in beirut capital of lebanon

लेबनान की बड़े शहर और राजधानी बेरूत में मंगलवार को एक भयंकर विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना भीषण था की आसपास की इमारतें पत्तों की तरह उड़ गई। अभी तक विस्फोट से हुई जनहानि की जानकारी नहीं मिली है लेकिन विस्फोट को जो वीडियो आ रहे हैं उन्हें देखकर लग रहा है कि जनहानि बड़ी संख्या में हो सकती है। विस्फोट दोपहर के वक्त हुआ और राजधानी बेरूत में अफरातफरी मच गई। निवासियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि कुछ किलोमीटर तक घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग टूट गईं।

विस्फोट के जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं वह बहुत डराने वाले हैं। की ट्विटर हेंडल पर यह वीडियो शेयर हुए हैं। 

Explosion in beirut capital of lebanon

Image Source : INDIATV
Explosion in beirut capital of lebanon

ऐसा माना जा रहा है कि विस्फोट बेरूत की खाड़ी के आसपास हुआ और इससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। बेरूत खाड़ी के पास विस्फोट के दौरान मौजूद एसोसिएट प्रेस के एक फोटोग्राफर ने लोगों को जमीन पर जख्मी हालत में देखा। साथ ही मध्य बेरूत में भारी तबाही देखी। कुछ स्थानीय टीवी स्टेशन ने अपनी खबर में कहा कि विस्फोट बेरूत के पत्तन में उस इलाके में हुआ जहां पटाखे रखे जाते थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement