लेबनान की बड़े शहर और राजधानी बेरूत में मंगलवार को एक भयंकर विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना भीषण था की आसपास की इमारतें पत्तों की तरह उड़ गई। अभी तक विस्फोट से हुई जनहानि की जानकारी नहीं मिली है लेकिन विस्फोट को जो वीडियो आ रहे हैं उन्हें देखकर लग रहा है कि जनहानि बड़ी संख्या में हो सकती है। विस्फोट दोपहर के वक्त हुआ और राजधानी बेरूत में अफरातफरी मच गई। निवासियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि कुछ किलोमीटर तक घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग टूट गईं।
विस्फोट के जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं वह बहुत डराने वाले हैं। की ट्विटर हेंडल पर यह वीडियो शेयर हुए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि विस्फोट बेरूत की खाड़ी के आसपास हुआ और इससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। बेरूत खाड़ी के पास विस्फोट के दौरान मौजूद एसोसिएट प्रेस के एक फोटोग्राफर ने लोगों को जमीन पर जख्मी हालत में देखा। साथ ही मध्य बेरूत में भारी तबाही देखी। कुछ स्थानीय टीवी स्टेशन ने अपनी खबर में कहा कि विस्फोट बेरूत के पत्तन में उस इलाके में हुआ जहां पटाखे रखे जाते थे।