Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कनाडा की कला वीथिका में पोर्नोग्राफी कला की प्रदर्शनी

कनाडा की कला वीथिका में पोर्नोग्राफी कला की प्रदर्शनी

लंदन: टोरंटो की एक कला वीथिका इन दिनों पोर्नोग्राफी कला की प्रदर्शनी कर रही है, जिसमें रतिक्रिया में रत महिलाओं की विभिन्न मुद्राओं वाली तस्वीरें प्रदर्शनी में लगाई गई हैं। मीडिया रपट से यह जानकारी

IANS
Updated on: July 20, 2015 12:36 IST
कनाडा में...- India TV Hindi
कनाडा में पोर्नोग्राफी कला की प्रदर्शनी

लंदन: टोरंटो की एक कला वीथिका इन दिनों पोर्नोग्राफी कला की प्रदर्शनी कर रही है, जिसमें रतिक्रिया में रत महिलाओं की विभिन्न मुद्राओं वाली तस्वीरें प्रदर्शनी में लगाई गई हैं। मीडिया रपट से यह जानकारी मिली। समाचार पत्र 'टोरंटो सन' ने जॉन बी. एयर्ड गैलरी के हवाले से कहा है, "हम कलाकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का समर्थन करते हैं। कलाकारों के काम पर पाबंदी लगाना हमारा काम नहीं है।"

किसी चर्च की खिड़की के शीशे पर बनने वाली अल्पना जैसी रोसाली ए. माह्यूक्स की एक विवादित कलाकृति वास्तव में महिलाओं की कामोत्तेजक मुद्राओं का कोलाज है।

कला वीथिका के प्रवेश द्वार पर दर्शकों के लिए चेतावनी लिखी हुई है, "प्रदर्शनी में प्रस्तुत तस्वीरें वयस्क व्यक्तियों के लिए ही हैं।" यह सूचना प्रवेश द्वार पर प्रदर्शनी के समापन 24 जुलाई तक लगी रहेगी।

इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित कलाकृतियां 30 वर्ष से कम आयु के कलाकारों की हैं।

माह्यूक्स ने अपनी कलाकृति को 'सेक्रेड सर्किल-6' शीर्षक दिया है और उसके बारे में लिखा है कि यह पवित्र और अपवित्र के बीच के द्वंद्व को दर्शाता है।

माह्यूक्स का कहना है, "यह पवित्र मंडलाकार आकृतियां विभिन्न धर्मो जैसे हिंदू, बौद्ध, यहूदी और ईसाई तथा विभिन्न संस्कृतियों में जीवन, पवित्रता और ईश्वर की महिमा का प्रतीक हैं। इन ज्यामितियों की रचना करते हुए अश्लील तस्वीरों का इस्तेमाल कर आकर्षण और विकर्षण के बीच अनेकार्थी संवाद स्थापित करने से इनका वास्तविक अर्थ ही उलट जाता है।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement