Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. यूरोप के तमाम राष्ट्रों के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं एर्दोगन

यूरोप के तमाम राष्ट्रों के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं एर्दोगन

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने संकेत दिए हैं कि इस साल वह यूरोप के उन तमाम राष्ट्रों की सरकारों के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं जिनके साथ उनके विवाद हुए हैं।

Edited by: India TV News Desk
Published : December 29, 2017 13:39 IST
Recep tayyip erdogan europe
Recep tayyip erdogan europe

अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने संकेत दिए हैं कि इस साल वह यूरोप के उन तमाम राष्ट्रों की सरकारों के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं जिनके साथ उनके विवाद हुए हैं। एर्दोआन ने कहा कि तुर्की को निश्चित रूप दुश्मनों की संख्या घटानी होगी और मित्रों की संख्या बढ़ानी होगी। (सीमा पर भारतीय सैनिकों की छापेमारी को पाक सेना ने किया खारिज )

तुर्की के अखबार ‘हुर्रियत’ में कल प्रकाशित बयान में एर्दोगन ने जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम के नेताओं को ‘‘पुराना मित्र’’ बताते हुए उनके साथ हालिया संबंध को ‘‘कुछ बेहतर’’ बताया और उल्लेख किया कि वह तुर्की की तरह ही यरूशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के विवादित अमेरिकी फैसले का विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जर्मनी या नीदरलैंड या बेल्जियम के साथ हमें कोई समस्या नहीं है।’’ अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद एर्दोगन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इसके विपरीत, सत्ता में जो लोग हैं वह मेरे पुराने मित्र हैं। उन्होंने मुझे गलत समझा लेकिन यह अलग मामला है।’’ इस साल की शुरुआत में एर्दोगन की शक्तियां बढ़ाने के लिये हुए जनमत संग्रह से पहले कई देशों में अधिकारियों ने तुर्की सरकार के मंत्रियों को वहां राजनीतिक रैलियां आयोजित करने से रोका था, जिससे तुर्की एवं कुछ यूरोपीय देशों के संबंधों में खटास आ गयी थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement