Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. मिस्र के तीन शहरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

मिस्र के तीन शहरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

मिस्र के तीन शहरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा क्योंकि देश में पिछले एक वर्ष में योग की शिक्षा देने वाले स्कूलों की संख्या में तीन गुनी बढ़ोत्तरी हुई है।

Bhasha
Updated on: June 06, 2016 18:58 IST
International Yoga Day- India TV Hindi
International Yoga Day

काहिरा: मिस्र के तीन शहरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा क्योंकि देश में पिछले एक वर्ष में योग की शिक्षा देने वाले स्कूलों की संख्या में तीन गुनी बढ़ोत्तरी हुई है।

काहिरा के अल-अजहर पार्क से 21 जून को दूसरे योग दिवस पर आयोजित होने वाले समारोहों की शुरुआत होगी। मिस्र में भारत के राजदूत संजय भट्टाचार्य ने कहा, बहुत अधिक लोकप्रियता को देखते हुए हम लोग इस्माइलिया में 23 जून को कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे और अलेक्जेंड्रिया में योग दिवस के आयोजन को लेकर हम लोग इंतजामात कर रहे हैं और जहां इसका आयोजन संभवत: 25 जून को होगा।

उन्होंने कहा कि मिस्र में योग की शिक्षा देने वाले विद्यालयों की संख्या पिछले एक वर्षों में तीन गुनी बढ़ी है। पिछले वर्ष जामेलेक के इंडिया हाउस में योग दिवस मनाया गया था, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था।

इस वर्ष कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है, इसको देखते हुए दूतावास ने इस वर्ष के कार्यक्रमों का आयोजन अल-अजहर पार्क जैसे खुले स्थान पर किया है जहां बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ेः UN में दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतिनिधित्व करेंगे सदगुरू

विशेष कार्यक्रमों की तैयारियों का जिक्र करते हुए दूतावास के टैगोर हॉल में भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से कहा, हमने इस बात पर गौर किया है कि पिछले एक वर्ष के दौरान मिस्र में योग करने वालों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। यह वृद्धि लोकप्रियता में भी हुई और योग संबंधी विशेषज्ञता में भी। योग दिवस को मिस्र के समर्थन पर हमें गर्व है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement