Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. मिस्र के राष्ट्रपति सीसी ने मुस्तफा मदबौली को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया

मिस्र के राष्ट्रपति सीसी ने मुस्तफा मदबौली को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने मिस्र के आवास मामलों के मंत्री मुस्तफा मदबौली को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है...

Reported by: Bhasha
Published : June 07, 2018 21:29 IST
Abdel Fattah al-Sisi | AP Photo
Abdel Fattah al-Sisi | AP Photo

काहिरा: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने मिस्र के आवास मामलों के मंत्री मुस्तफा मदबौली को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है और उन्हें नई कैबिनेट के गठन की जिम्मेदारी सौंपी है। सीसी के दूसरी बार मिस्र के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री शेरिफ इस्माइल के इस्तीफा देने के दो दिन बाद मदबौली को इस पद पर नियुक्त किया गया है। 

अब्देल फतह अल-सीसी वर्ष 2022 तक देश के राष्ट्रपति रहेंगे। इस्माईल का यह कदम उस राजनीतिक परंपरा के तहत था, जिसके अनुसार नए राष्ट्रपति का कार्यकाल शुरू होते ही सरकार को इस्तीफा दे देना होता है। ‘अहराम ऑनलाइन’ ने राष्ट्रपति के आधिकारिक प्रवक्ता बसाम रादी के हवाले से बताया, ‘राष्ट्रपति अल सीसी ने आज डॉ मुस्तफा मदबौली को नयी सरकार के गठन की जिम्मेदारी सौंपी है।’

इलाज के लिए इस्माइल के विदेश जाने के दौरान मदबौली (52) ने नवम्बर, 2017 से इस साल जनवरी के आखिर तक अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर कामकाज संभाला था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement