काहिरा: मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शुक्री बुधवार को द्विपक्षीय संबंधों पर मिस्र- भारत संयुक्त समिति के सातवें सत्र के लिए दिल्ली में होंगे। अपनी यात्रा के दौरान शुक्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों के बारे में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी का संदेश प्रेषित करेंगे। (शी ने कहा, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सबसे सर्वोच्च )
शुक्री गुरुवार से शुरू होने वाली बैठक में मिस्र के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करेंगे। यात्रा के दौरान, मंत्री दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय संबंधों और सभी क्षेत्रों में उन्हें आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ- साथ साझा चिंता के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।