Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. भारत-पाकिस्तान तनाव का आर्थिक प्रभाव काफी मामूली: जेटली

भारत-पाकिस्तान तनाव का आर्थिक प्रभाव काफी मामूली: जेटली

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भरोसा जताया है कि पाकिस्तान के साथ हाल के तनाव और भारत के विशेष बल के लक्षित हमले जैसी घटनाओं का अगर कोई आर्थिक प्रभाव होता है तो वह बहुत मामूली होगा।

Bhasha
Published on: October 04, 2016 11:11 IST
Arun Jaitley- India TV Hindi
Arun Jaitley

टोरोंटो: वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भरोसा जताया है कि पाकिस्तान के साथ हाल के तनाव और भारत के विशेष बल के लक्षित हमले जैसी घटनाओं का अगर कोई आर्थिक प्रभाव होता है तो वह बहुत मामूली होगा। टोरोंटो विश्वविद्यालय के रोटमैन स्कूल आफ मैनेजमेंट में लोगों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि बाजार और रपये पर जो प्रभाव दिखे, वे अस्थायी थे और भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश निरंतर बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, जहां तक बाजार का संबंध है, हाल में जब यह खबर आयी कि भारत ने उन स्थानों पर लक्षित हमले किये हैं जहां से आतंकवादी भारतीय सीमा में प्रवेश करते थे, तो इसे लेकर निश्चित रूप से कुछ आशंकाएं थीं। जेटली ने कहा कि हाल के तनाव से जो आर्थिक प्रभाव होंगे, वह अत्यंत मामूली होंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भारतीय सेना के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर किये गये लक्षित हमले के बाद भारत और पाकिस्तान बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस हमले में भारत में प्रवेश करने की तैयारी में बैठे भारी संख्या में आतंकवादी मारे गये। कश्मीर में उरी स्थित सैन्य शिविर पर आतंकवादियों के हमले के बाद लक्षित हमले किये गये।

आतंकवादी हमले में सेना के 19 जवान शहीद हो गये। हालांकि पाकिस्तान ने भारत के लक्षित हमले के दावे को खारिज किया है और इसे सीमा पार से गोलीबारी बताया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement