Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के पास भूकंप के झटके

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के पास भूकंप के झटके

दक्षिण कोरिया के सियोल स्थित मौसम प्रशासन के मुताबिक, यह भूकंप मूल रूप से प्राकृतिक था। हालांकि तीन सितंबर को उत्तर कोरिया के परीक्षण के बाद से रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता के भूकंप के झटकों ने इस क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।

Reported by: IANS
Published on: December 02, 2017 14:17 IST
korea-missile- India TV Hindi
korea-missile

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के किल्जु काउंटी में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 2.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके प्योंगयांग में उस स्थान के पास महसूस किए गए, जहां हाल ही में परमाणु परीक्षण किया गया था।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 7.45 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र उत्तरी हामगयोंग प्रांत में पुंगे-री परमाणु परीक्षण स्थल से 2.7 किलोमीटर की दूरी पर था।

दक्षिण कोरिया के सियोल स्थित मौसम प्रशासन के मुताबिक, यह भूकंप मूल रूप से प्राकृतिक था। हालांकि तीन सितंबर को उत्तर कोरिया के परीक्षण के बाद से रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता के भूकंप के झटकों ने इस क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।

उत्तर कोरिया ने साल 2006 के बाद से अब तक छह परमाणु परीक्षण किए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement